ETV Bharat / state

Ambala Cantt Haryana Election Result 2024 LIVE: अंबाला कैंट में जीते अनिल विज, बनना चाहते हैं हरियाणा CM, चित्रा का जादू हो गया फेल - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

Ambala Cantt Haryana vidhan sabha chunav assembly elections result 2024 live news updates
अंबाला कैंट में काउंटिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Oct 8, 2024, 4:45 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट सीट हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है. यहां से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज चुनावी मैदान में हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा भी कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया था. कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के करीबी पूर्व पार्षद परविंदर सिंह परी को मैदान में उतार कर अनिल विज को घेरने की पूरी कोशिश की. अंबाला कैंट में पंजाबी और जट सिख के करीब 80 हजार मतदाता है. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वैश्य समाज के वोटरों की संख्या है. भाजपा को यहां पर पंजाबी और जट सिख के वोटर्स पर भरोसा था.

LIVE FEED

3:30 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा सीएम बनने का मौका मिला तो मना नहीं करूंगा - अनिल विज

अंबाला में जीत के बाद अनिल विज ने कहा कि ये भाजपा की नीतियों और जनता द्वारा जताए गए विश्वास की जीत है. हम इसे दिवाली और होली की तरह मनाएंगे. सीएम पद पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''पार्टी नेतृत्व इस बारे में फैसला करेगा.'' हालांकि, अगर मुझे सीएम बनने का मौका दिया गया तो मैं इस प्रस्ताव को मना नहीं करूंगा.

3:26 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अनिल विज चुनाव जीते

अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज चुनाव जीत गए हैं.

3:03 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला कैंट से अनिल विज की जीत तय

अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज की जीत तय. कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

2:23 PM, 8 Oct 2024 (IST)

12वें राउंड में अनिल विज 6760 वोटों से आगे

अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज 12वें राउंड के बाद 6760 वोटों से आगे

1:21 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला कैंट से अनिल विज 5000 से ज्यादा वोटों से आगे

10वें राउंड के बाद अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज 5431 वोटों से आगे चल रहे हैं.

1:17 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला में बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न

हरियाणा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया.

12:50 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कुमारी शैलजा ने नतीजों की धीमी रफ्तार पर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का कहना है, ''कांग्रेस सरकार बनाएगी. वोटों की गिनती का दौर चल रहा है. मैं कहना चाहूंगी कि सब धैर्य रखें. मुझे समझ नहीं आ रहा कि डेटा इतना धीरे-धीरे क्यों आ रहा है.

12:44 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस के पास रोने के अलग-अलग तरीके - अनिल विज

अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज कहते हैं कि मैं अब भी कहता हूं कि बीजेपी अपने दम पर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी. कांग्रेस के चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास रोने के अलग-अलग तरीके हैं.

12:10 PM, 8 Oct 2024 (IST)

सातवें राउंड के बाद अनिल विज हुए आगे

अंबाला कैंट में सातवें राउंड के बाद अनिल विज ने बढ़त बना डाली है. अनिल विज 1131 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:06 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मतगणना के रुझानों पर नजर रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता अंबाला में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी राज्य की 90 में से 49 सीटों पर आगे चल रही है.

11:18 AM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला में चौथे राउंड के बाद भी अनिल विज पीछे, चित्रा सरवारा आगे

चौथे राउंड होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा 671 वोटों से आगे

11:04 AM, 8 Oct 2024 (IST)

''मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...'' - अनिल विज

अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने गीत गाया....''मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...'' आपको बता दें कि चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विज यहां 2 राउंड की गिनती के बाद 1199 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारचित्रा सरवारा आगे चल रही हैं

10:43 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस ने झूठ की दुकान खोली थी - अनिल विज

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर, भाजपा नेता अनिल विज कहते हैं, "हम हरियाणा के लोगों को कांग्रेस को सबक सिखाते हुए देख सकते हैं. सुबह में, उन्होंने अपनी 'झूठ की दुकान' खोल दी...कांग्रेस के भीतर जो लोग चाहते हैं कि हुड्डा हारें, और वे ही लोग पटाखे फोड़ रहे थे...''

10:34 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा - अनिल विज

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि बीजेपी चुनाव में आगे चल रही है और कांग्रेस जश्न मना रही हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपिंदर सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं...अनिल विज ने कहा कि वे जनादेश स्वीकार करेंगे, अगर हाईकमान चाहेगा तो वे हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे.

10:26 AM, 8 Oct 2024 (IST)

अनिल विज पीछे, चित्रा सरवारा आगे

काउंटिंग में फिलहाल अनिल विज पीछे, चित्रा सरवारा आगे चल रही हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट सीट हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है. यहां से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज चुनावी मैदान में हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा भी कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया था. कांग्रेस ने कुमारी शैलजा के करीबी पूर्व पार्षद परविंदर सिंह परी को मैदान में उतार कर अनिल विज को घेरने की पूरी कोशिश की. अंबाला कैंट में पंजाबी और जट सिख के करीब 80 हजार मतदाता है. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वैश्य समाज के वोटरों की संख्या है. भाजपा को यहां पर पंजाबी और जट सिख के वोटर्स पर भरोसा था.

LIVE FEED

3:30 PM, 8 Oct 2024 (IST)

हरियाणा सीएम बनने का मौका मिला तो मना नहीं करूंगा - अनिल विज

अंबाला में जीत के बाद अनिल विज ने कहा कि ये भाजपा की नीतियों और जनता द्वारा जताए गए विश्वास की जीत है. हम इसे दिवाली और होली की तरह मनाएंगे. सीएम पद पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''पार्टी नेतृत्व इस बारे में फैसला करेगा.'' हालांकि, अगर मुझे सीएम बनने का मौका दिया गया तो मैं इस प्रस्ताव को मना नहीं करूंगा.

3:26 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अनिल विज चुनाव जीते

अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज चुनाव जीत गए हैं.

3:03 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला कैंट से अनिल विज की जीत तय

अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज की जीत तय. कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.

2:23 PM, 8 Oct 2024 (IST)

12वें राउंड में अनिल विज 6760 वोटों से आगे

अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज 12वें राउंड के बाद 6760 वोटों से आगे

1:21 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला कैंट से अनिल विज 5000 से ज्यादा वोटों से आगे

10वें राउंड के बाद अंबाला कैंट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज 5431 वोटों से आगे चल रहे हैं.

1:17 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला में बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न

हरियाणा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया.

12:50 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कुमारी शैलजा ने नतीजों की धीमी रफ्तार पर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का कहना है, ''कांग्रेस सरकार बनाएगी. वोटों की गिनती का दौर चल रहा है. मैं कहना चाहूंगी कि सब धैर्य रखें. मुझे समझ नहीं आ रहा कि डेटा इतना धीरे-धीरे क्यों आ रहा है.

12:44 PM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस के पास रोने के अलग-अलग तरीके - अनिल विज

अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज कहते हैं कि मैं अब भी कहता हूं कि बीजेपी अपने दम पर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी. कांग्रेस के चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास रोने के अलग-अलग तरीके हैं.

12:10 PM, 8 Oct 2024 (IST)

सातवें राउंड के बाद अनिल विज हुए आगे

अंबाला कैंट में सातवें राउंड के बाद अनिल विज ने बढ़त बना डाली है. अनिल विज 1131 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:06 PM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

मतगणना के रुझानों पर नजर रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता अंबाला में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी राज्य की 90 में से 49 सीटों पर आगे चल रही है.

11:18 AM, 8 Oct 2024 (IST)

अंबाला में चौथे राउंड के बाद भी अनिल विज पीछे, चित्रा सरवारा आगे

चौथे राउंड होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा 671 वोटों से आगे

11:04 AM, 8 Oct 2024 (IST)

''मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...'' - अनिल विज

अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने गीत गाया....''मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...'' आपको बता दें कि चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार विज यहां 2 राउंड की गिनती के बाद 1199 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारचित्रा सरवारा आगे चल रही हैं

10:43 AM, 8 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस ने झूठ की दुकान खोली थी - अनिल विज

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर, भाजपा नेता अनिल विज कहते हैं, "हम हरियाणा के लोगों को कांग्रेस को सबक सिखाते हुए देख सकते हैं. सुबह में, उन्होंने अपनी 'झूठ की दुकान' खोल दी...कांग्रेस के भीतर जो लोग चाहते हैं कि हुड्डा हारें, और वे ही लोग पटाखे फोड़ रहे थे...''

10:34 AM, 8 Oct 2024 (IST)

हाईकमान चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा - अनिल विज

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि बीजेपी चुनाव में आगे चल रही है और कांग्रेस जश्न मना रही हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भूपिंदर सिंह हुड्डा चुनाव हार जाएं...अनिल विज ने कहा कि वे जनादेश स्वीकार करेंगे, अगर हाईकमान चाहेगा तो वे हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे.

10:26 AM, 8 Oct 2024 (IST)

अनिल विज पीछे, चित्रा सरवारा आगे

काउंटिंग में फिलहाल अनिल विज पीछे, चित्रा सरवारा आगे चल रही हैं.

Last Updated : Oct 8, 2024, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.