हजारीबाग: बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद हमेशा कुछ ऐसा करती हैं कि वह सुर्खियां बटोर लेती हैं. अंबा प्रसाद बड़का गांव के महुदी में धान रोपनी करते हुए नजर आयीं. परंपरागत वेशभूषा में माथे पर धान का बिछड़ा लेकर वो खेत में उतरीं और महिलाओं के साथ धान रोपने लगीं. इस दौरान उनका पांव डगमगाया तो पास की महिला से उन्होंने सहारा लिया. फिर अंबा पानी भरे हुए खेत में उतर गईं. इस दौरान महिलाएं परंपरागत गीत भी गाए. ऐसे में अंबा प्रसाद भी खुद को दूर नहीं रख पाई और महिलाओं के साथ गीत भी गुनगुनाया.
दरअसल, अंबा प्रसाद अपने क्षेत्र में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने के लिए महुदी गईं थीं. लौटने के क्रम में महुदी में ही महिलाओं को खेत में धान रोपनी करते हुए देखी तो उन्होंने अपने काफिला को बीच में रोककर खेत में धान रोपना शुरू कर दिया. विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि किसान और उनके लहलहाते खेत, कृषि कार्य को करते हुए किसानों के बीच रहने का जो आत्मीय सुख है, वो शायद कहीं और नहीं है. बता दें कि विधायक अक्सर ही किसी न किसी चीजों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है.
विधायक ने बताया कि किसान और उनके लहलहाते खेत, कृषि कार्य को करते हुए किसानों के बीच रहने का जो आत्मीय सुख है, वो शायद कहीं और नहीं है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख बचनदेव कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पंचायत अध्यक्ष मनोज ठाकुर, युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार, दशरथ महतो, बिंदु दांगी, दामोदर मेहता, सुरेश महतो,प्रेमचंद महतो, सहेस महतो, दशरथ महतो, दिनेश्वर पासवान, निरंजन कुमार समेत कई महिला और पुरुष शामिल थे.
ये भी पढ़ें: बरकट्ठा प्रखंड के कई गांव अज्ञात बीमारी की चपेट में, 500 से अधिक लोग प्रभावित
ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस में फेरबदल की आहट! प्रदेश अध्यक्ष बदला तो कौन-कौन नेता हैं रेस में सबसे आगे