रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में था. जहां अश्वदल के जवानों ने हॉर्स रॉइडिंग करके अपने कौशल का नमूना पेश किया.इस दौरान घोड़े पर सवार जवान पुलिस परेड ग्राउंड में हैरतंगेज करतब दिखाएं.
घुड़सवारों ने दिखाएं हैरतंजगेज करतब : घुड़सवारों के करतब को देखकर मैदान में मौजूद दर्शक रोमांचित हो गए. इन जवानों की घुड़सवारी और करतबों को देखकर लोगों ने दातों तले उंगलियां दबा ली. अश्व दल ने सबसे पहले राज्यपाल को सलामी दी.इसके बाद एक-एक करके मैदान पर अपने करतब दिखाएं. रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से आयोजित हुआ. जिसमें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली.
मोदी की गारंटी की झांकी आकर्षण का केंद्र : रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में इस बार झांकी में मोदी की गारंटी लोगों के आकर्षण केंद्र बनीं. एक-एक कर मोदी की गारंटी की झांकी को मैदान पर निकला गया . जिसमें 21 क्विंटल धान 3100 रुपया प्रति क्विंटल में खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस पर सब्सिडी, कानून व्यवस्था, नल जल योजना, जेल बंदी सुधार , हथकरघा हस्तशिल्प शिक्षा जैसी झांकियां शामिल थी. इन झांकियां में राज्य और केंद्र सरकार की शासकीय योजनाओं को समाहित किया गया था.
तेलंगाना पुलिस भी परेड में हुई शामिल :आपको बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें राज्यपाल ने ध्वजारोहण किया.इस दौरान परेड की सलामी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. साथ ही झांकी भी निकाली गई.परेड में 09 सशक्त सुरक्षा बल, नगर सेना पुलिस एवं महिला, एनसीसी गर्ल्स एवं ब्वॉयज, घुड़सवार बल, बैंड प्लाटून पुलिस और महिला बैग पाईपर बैंड दस्ता शामिल थी. इस बार तेलंगाना पुलिस का प्लाटून विशेष रूप से परेड में शामिल हुआ.