ETV Bharat / state

कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से, अमरवाड़ा में बोले जीतू पटवारी, कहा- दादा दरबार को जिताना है - Jitu Patwari in Amarwara

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:03 AM IST

अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत पूर्व मंत्रियों ने छिंदवाड़ा में डेरा डाल दिया है. बुधवार को जीतू पटवारी ने हर्रई में प्रचार किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसा कैंडिडेट दिया है जिनके दरबार पर हर कोई कुछ ना कुछ लेकर जाता है लेकिन अब ऐसा पहला मौका आया है कि दरबार के छोटे महाराज अब जनता के द्वार पर पहुंच रहे हैं.

Jitu Patwari in Amarwara
अमरवाड़ा में उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे जीतू पटवारी (ETV BHARAT)

छिन्दवाड़ा. जीतू पटवारी ने मंच से दादा दरबार के जयकारे लगाते हुए उपस्थित जनता से कहा, '' जब कोई भी दादाजी के दरबार में जाता है तो जो पूजन सामग्री लेकर जाते हैं. वहां भी पूजा के बाद प्रसाद श्रद्धालु को लौटाने के बाद दुआ देते हैं. आंचलकुण्ड दरबार चार पीढ़ियों से जनता की सेवा में लगा है और अब पांचवीं पीढ़ी से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह सुखरामदास राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा के लिए मैदान में उतर चुके हैं.''

Jitu Patwari in Amarwara
जीतू पटवारी की सभी में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से

जीतू पटवारी ने जनता के बीच कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से है. उन्होंने कहा, '' मीडिया साक्षात्कार में किसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि राहुल देश में अमीरी और गरीबी की खाई पर बात करते हैं. तो उन्होंने अहंकार में कहा था कौन राहुल गांधी? आज वही राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. अमरवाड़ा में भी पिछली दफा जनता ने जिन्हें चुना और सेवा का अवसर दिया उन्होंने पद को त्याग दिया. उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी यह सवाल तो बनता है और यह भी पूछा जाना चाहिए कि क्या भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे होने के कारण राजमहल से किसी और महल में जाने का भय दिखाकर या फिर लालच में आकर उन्होंने जनता के द्वारा दिए गए पद को त्याग दिया.''

Read more -

कमलनाथ की तारीफ की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा, '' पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपना पूरा जीवन छिन्दवाड़ा को समर्पित कर दिया. उनके नक्शे कदमों पर चलते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ भी आपकी सेवा में निरंतर जुटे हैं. यहां उपस्थित तीन पीढ़ियां इस बात की गवाह हैं कि कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले में जिनता का जो विकास किया है कोई और नहीं कर सकता. मप्र में छिन्दवाड़ा ही एक ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक सड़कें, स्किल सेन्टर के साथ ही रोजगार व व्यापार के साधन हैं.''

छिन्दवाड़ा. जीतू पटवारी ने मंच से दादा दरबार के जयकारे लगाते हुए उपस्थित जनता से कहा, '' जब कोई भी दादाजी के दरबार में जाता है तो जो पूजन सामग्री लेकर जाते हैं. वहां भी पूजा के बाद प्रसाद श्रद्धालु को लौटाने के बाद दुआ देते हैं. आंचलकुण्ड दरबार चार पीढ़ियों से जनता की सेवा में लगा है और अब पांचवीं पीढ़ी से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह सुखरामदास राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा के लिए मैदान में उतर चुके हैं.''

Jitu Patwari in Amarwara
जीतू पटवारी की सभी में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से

जीतू पटवारी ने जनता के बीच कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपाइयों के अहंकार से है. उन्होंने कहा, '' मीडिया साक्षात्कार में किसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि राहुल देश में अमीरी और गरीबी की खाई पर बात करते हैं. तो उन्होंने अहंकार में कहा था कौन राहुल गांधी? आज वही राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. अमरवाड़ा में भी पिछली दफा जनता ने जिन्हें चुना और सेवा का अवसर दिया उन्होंने पद को त्याग दिया. उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी यह सवाल तो बनता है और यह भी पूछा जाना चाहिए कि क्या भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे होने के कारण राजमहल से किसी और महल में जाने का भय दिखाकर या फिर लालच में आकर उन्होंने जनता के द्वारा दिए गए पद को त्याग दिया.''

Read more -

कमलनाथ की तारीफ की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा, '' पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपना पूरा जीवन छिन्दवाड़ा को समर्पित कर दिया. उनके नक्शे कदमों पर चलते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ भी आपकी सेवा में निरंतर जुटे हैं. यहां उपस्थित तीन पीढ़ियां इस बात की गवाह हैं कि कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले में जिनता का जो विकास किया है कोई और नहीं कर सकता. मप्र में छिन्दवाड़ा ही एक ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक सड़कें, स्किल सेन्टर के साथ ही रोजगार व व्यापार के साधन हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.