छिंदवाड़ा। आजादी के 70 साल बाद भी अमरवाड़ा विधानसभा सीट का ग्राम नांदिया विकास से अछूता है. यहां पर न आंगनबाड़ी भवन है, ना ही कोई सामुदायिक भवन. मतदान केंद्र भी गांव से 3 किलोमीटर दूर है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ग्राम में विकास और सर्व सुविधा नहीं होगी, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे. ग्रामीणों ने मांग की है कि सांसद विवेक बंटी साहू और मुख्यमंत्री मोहन यादव को ग्राम की समस्या को देखते हुए यहां पर तत्काल व्यवस्था बनानी चाहिए और गांव का विकास होना चाहिए.
गांव से 3 किमी दूर बनाया मतदान केंद्र
ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में मतदान केंद्र बनना चाहिए. इसके बाद ही ग्रामवासी मतदान करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार आवेदन दिए और निवेदन किया गया. लेकिन सरपंच व सचिव द्वारा यहां पर कोई कार्य नहीं किया गया है और ना ही यहां पर विकास हुआ है. ग्राम के छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी भवन के लिए तरस रहे हैं. शिक्षा का स्तर भी लगातार नीचे गिर रहा है. ग्राम में कोई सामुदायिक भवन नहीं है, जिस कारण ग्राम के लोगों को अपने वैवाहिक कार्यक्रम और अनेक कार्यक्रम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये खबरें भी पढ़ें.... न पानी न बिजली और न रोड, गांव में कुंआरे बैठे युवा, फिर हम वोटिंग करने क्यों जाएं |
आगे भी करेंगे मतदान का बहिष्कार
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाए नहीं तो आगे भी कभी मतदान मतदान नहीं करेंगे. इसके अलावा किसी अफसर या नेता को यहां पर नहीं जाने दिया जाएगा. ग्राम के प्रवेश द्वार पर ग्रामीणों ने नाका बैरियर लगा दिया है, जिससे कोई भी प्रत्याशी और राजनीतिक दल का सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी ग्राम में प्रवेश नहीं कर सकते. ग्रामीणों ने बताया कि सभी का प्रवेश को निषेध कर दिया गया है. ग्राम में महिलाओं द्वारा भी मांग की गई है कि यहां पर लाडली बहन योजना का लाभ दिया जाए.