ETV Bharat / state

अमरपाल मौर्य बोले- PM Modi ने किया महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का काम

भाजपा ने राज्यसभा की सीटों के लिए रविवार को उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. भाजपा ने अमरपाल मौर्य (Amarpal Maurya) को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को अमरपाल मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:00 PM IST

ईटीवी भारत से अमरपाल मौर्य ने की खास बातचीत

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री और राज्यसभा के लिए भाजपा के प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने सोमवार को कहा कि समान नागरिक संहिता भाजपा के लिए एक बड़ा मुद्दा है और महात्मा गांधी की विचारधारा भी इसी से जुड़ी हुई थी. कांग्रेस पार्टी कितना भी महात्मा गांधी के विचारों पर चलने की बात करती हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने महात्मा गांधी के विचारों को अपनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें सबसे आगे हैं और सबका साथ सबका विकास का झंडा लेकर चल रहे हैं और समान नागरिक संहिता भी इसका एक हिस्सा है.

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार की शाम राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवारों की घोषणा की. पिछड़े वर्ग का प्रमुख चेहरा अमरपाल मौर्य भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में महामंत्री भी हैं. प्रत्याशी के तौर पर अपने चयन के बाद अमरपाल मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अमरपाल मौर्य ने खुद को चुने जाने को लेकर कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मौका दिया बहुत बड़ा मौका मिला है. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता इतना सशक्त बना दिया जाता है कि वह हर कार्यकर्ता को अनेक भूमिकाओं में इस्तेमाल कर सकती है. आने वाले समय में राज्यसभा में जब समान नागरिक संहिता पर चर्चा होगी तो उनका रुख कैसा होगा इस विषय में अमरपाल मौर्य ने कहा कि गांधी जी की भी विचारधारा भी समान नागरिक सहिंता की ही थी. देखा जाए तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही महात्मा गांधी के बताए आदर्शों पर चल रहे हैं कांग्रेस तो केवल उनके नाम को भुनाती रही है.

स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार जातिगत जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेर रहे हैं. अनेक विवादित बयान दे रहे हैं. इस पर अमरपाल मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का अपना कोई विचार नहीं है उनके पास में कोई आधार नहीं है इसलिए मजबूरी वश में अखिलेश यादव के बताए हुए बयान खुद दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न: सीएम योगी ने देश के किसानों का सम्मान बताया, टिकैत बोले- इससे नहीं खत्म होगी नाराजगी

यह भी पढ़ें : यूपी से राज्यसभा के लिए सात ही सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, जानिए कब होगा टिकट का ऐलान

ईटीवी भारत से अमरपाल मौर्य ने की खास बातचीत

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री और राज्यसभा के लिए भाजपा के प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने सोमवार को कहा कि समान नागरिक संहिता भाजपा के लिए एक बड़ा मुद्दा है और महात्मा गांधी की विचारधारा भी इसी से जुड़ी हुई थी. कांग्रेस पार्टी कितना भी महात्मा गांधी के विचारों पर चलने की बात करती हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने महात्मा गांधी के विचारों को अपनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें सबसे आगे हैं और सबका साथ सबका विकास का झंडा लेकर चल रहे हैं और समान नागरिक संहिता भी इसका एक हिस्सा है.

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार की शाम राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से सात उम्मीदवारों की घोषणा की. पिछड़े वर्ग का प्रमुख चेहरा अमरपाल मौर्य भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में महामंत्री भी हैं. प्रत्याशी के तौर पर अपने चयन के बाद अमरपाल मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अमरपाल मौर्य ने खुद को चुने जाने को लेकर कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मौका दिया बहुत बड़ा मौका मिला है. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता इतना सशक्त बना दिया जाता है कि वह हर कार्यकर्ता को अनेक भूमिकाओं में इस्तेमाल कर सकती है. आने वाले समय में राज्यसभा में जब समान नागरिक संहिता पर चर्चा होगी तो उनका रुख कैसा होगा इस विषय में अमरपाल मौर्य ने कहा कि गांधी जी की भी विचारधारा भी समान नागरिक सहिंता की ही थी. देखा जाए तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही महात्मा गांधी के बताए आदर्शों पर चल रहे हैं कांग्रेस तो केवल उनके नाम को भुनाती रही है.

स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार जातिगत जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेर रहे हैं. अनेक विवादित बयान दे रहे हैं. इस पर अमरपाल मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का अपना कोई विचार नहीं है उनके पास में कोई आधार नहीं है इसलिए मजबूरी वश में अखिलेश यादव के बताए हुए बयान खुद दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न: सीएम योगी ने देश के किसानों का सम्मान बताया, टिकैत बोले- इससे नहीं खत्म होगी नाराजगी

यह भी पढ़ें : यूपी से राज्यसभा के लिए सात ही सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, जानिए कब होगा टिकट का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.