भोपाल। मध्य प्रदेश में अमरकंटक एक्सप्रेस में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच के निचले हिस्से में लगी थी. वहीं ट्रेन से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह ट्रेन भोपाल से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी. हादसा भोपाल के मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच हुआ. हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया है.
अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग
दरअसल, भोपाल से दुर्ग जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. आग ट्रेन के बी-3 और बी-4 एसी कोच के नीचे लगी थी. ट्रेन से धुंआ उठता देख यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई. आग की सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मियों ने तुरंत फायर इस्टिंग्यूशर से आग को बुझाया. पूरी जांच करने के बाद कर्मचारियों ने फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच हुई है.
यहां पढ़ें... स्टेशन में खड़ी ट्रेन में धुआं देख यात्रियों में मची भगदड़, सामने आई मोबाइल बलास्ट की घटना |
ट्रेनों में पहले भी हो चुके हैं हादसे
घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. गौरतलब है कि प्रदेश में पहले भी ट्रेन हादसे की कई खबरें सामने आ चुकी है. कुछ समय पहले जबलपुर से इटारसी के बीच पुणे दानापुर एक्सप्रेस के ऊपर इलेक्ट्रिक वायर गिर गया था. जहां लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था. इसके अलावा शिवपुरी के बदरवास स्टेशन पर बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन के पिछले डिब्बे से धुआं उठता देख यात्री घबरा गए थे. बाद में पता चला कि मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने के चलते यह धुआं निकल रहा था. वहीं शहडोल में पिछले साल सिंहपुर स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं थी. यह हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रेन का इंजर दूसरे इंजन के ऊपर चढ़ गया था. हादसे से ट्रेन में आग लग गई थी.