नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है. दरअसल, अमन सेहरावत पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वो इस मुकाबले में जापानी पहलवान री हिगुची से हार गए. अमन अब ब्रॉन्ज के लिए आगे खेलेंगे. वहीं, अमन के गुरु महाबली सतपाल पहलवान ने उन्हें बधाई दी है.
दरअसल, अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में रूसी पहलवान जेलिमखान अबकारोव को हराकर फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. गुरु महाबली सतपाल पहलवान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमन को बधाई दी.
पहलवान ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है. साथ ही महाबली सतपाल ने कहा कि अब तक का अमन का खेल बेहतरीन रहा है, जिससे यह तो कहा जा सकता है, की अमन की तरफ से भारत को एक और मेडल जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि अमन से अब पूरे देशवासियों को मेडल की आशा है, और मुझे उम्मीद है कि अमन देश को एक और मेडल दिलाने में अपनी भूमिका निभाएगा, क्योंकि पूरे देशवासियों की दुआ अमन के साथ है.
गौरतलब है कि एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने ये बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के बाद अब पूरे देश की निगाहें अमन पर टिकी हुई है. मुकाबले के दौरान अमन काफी फुर्तीले दिखे और इस चैंपियनशिप में उन्होंने अपनी दक्षता का परिचय दिया है.
ये भी पढ़ें: