ETV Bharat / state

कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख की भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव से मुलाकात, स्वागत का फोटो बना चर्चा का विषय - Alwar zila pramukh meets BJP leader

कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने गुरुवार को कतिपय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की. यादव को गुलदस्ता भेंट करते हुए का उनका एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिससे चर्चाएं हैं कि वे कभी भी भाजपा में जा सकते हैं.

Alwar District Chief of Congress meets BJP candidate
कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख की भाजपा प्रत्याशी से मुलाकात
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 2:16 PM IST

अलवर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर बीजेपी की शरण में जा सकते हैं. उन्होंने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भेंटकर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. उनका यह फोटो जिले में चर्चा का विषय बन गया है.

कांग्रेस नेता छिल्लर गुरुवार को बहरोड़ से भाजपा विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव के निवास पर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कांग्रेस जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह के करीबी नेताओं में आते थे. अलवर लोकसभा से कांग्रेस से वर्तमान कांग्रेस विधायक ललित यादव को टिकट देने के बाद असंतोष सामने आ रहा है. टिकट के दावेदार दूसरे नेताओं का विरोध सामने आने लगा है. पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव और तिजारा से पूर्व विधायक संदीप यादव ने भी कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जताई है.

पढ़ें: भरतपुर की बेटी व अलवर की बहू पर खेला कांग्रेस ने दांव, संजना जाटव को उतारा भरतपुर लोकसभा के मैदान में

करण सिंह का आरोप: पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जितेन्द्र सिंह के कहने पर ही उन्हें टिकट नहीं दिया गया. भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी. विधानसभा चुनाव में भी करण सिंह बहरोड़ से खुद को टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ विरोध किया था. हालांकि भंवर जितेन्द्र सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि टिकट केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिया है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है. इस बीच गुरुवार को आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का समर्थन कर उनका स्वागत किया. इससे जिले की राजनीति गरमा गई.

अलवर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर बीजेपी की शरण में जा सकते हैं. उन्होंने गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को भेंटकर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. उनका यह फोटो जिले में चर्चा का विषय बन गया है.

कांग्रेस नेता छिल्लर गुरुवार को बहरोड़ से भाजपा विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव के निवास पर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. कांग्रेस जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह के करीबी नेताओं में आते थे. अलवर लोकसभा से कांग्रेस से वर्तमान कांग्रेस विधायक ललित यादव को टिकट देने के बाद असंतोष सामने आ रहा है. टिकट के दावेदार दूसरे नेताओं का विरोध सामने आने लगा है. पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव और तिजारा से पूर्व विधायक संदीप यादव ने भी कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जताई है.

पढ़ें: भरतपुर की बेटी व अलवर की बहू पर खेला कांग्रेस ने दांव, संजना जाटव को उतारा भरतपुर लोकसभा के मैदान में

करण सिंह का आरोप: पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जितेन्द्र सिंह के कहने पर ही उन्हें टिकट नहीं दिया गया. भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी. विधानसभा चुनाव में भी करण सिंह बहरोड़ से खुद को टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ विरोध किया था. हालांकि भंवर जितेन्द्र सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि टिकट केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिया है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है. इस बीच गुरुवार को आधा दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का समर्थन कर उनका स्वागत किया. इससे जिले की राजनीति गरमा गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.