ETV Bharat / state

हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - murder case in alwar - MURDER CASE IN ALWAR

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में गत दिनों दो पक्षों के झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. अब पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Alwar Police  arrested two absconding accused in murder case
हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 12:47 PM IST

अलवर. जिले के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कैमासा में गत दिनों हुई हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैमासा निवासी अरसद पुत्र मामूरा मेव और सलीम पुत्र मामूरा मेव है. मीणा ने बताया कि गत 13 अप्रेल को कैमासा निवासी जाकर ने रिपोर्ट दी कि गत 10 अप्रेल को आरोपी मामूरा पुत्र जुहरू, बिल्ला उर्फ हसन मोहम्मद पुत्र ईसब, मौसम पुत्र सलीम, अरसद पुत्रान मामूरा, निसार पुत्र बिल्ला उर्फ हसन मोहम्मद, हाकम पुत्र फज्जा, जुम्मा पुत्र काटूला, फज्जा पुत्र ललूडी, मुनसफ पुत्र इसमाल मेव निवासी कैमासा ने ईंधन में लगी आग को लेकर बेटे जुबेर पर लाठी, फरसी व कस्सी से हमला कर गंभीर कर दिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें : कर्ज में डूबे व्यापारी ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदकुशी

इसे भी पढ़ें : स्कूल के दरवाजों पर लटकी मिली मरी हुई मछलियां, आक्रोशित छात्रों ने लगाया जाम... मदन दिलावर के निर्देश पर मामला दर्ज - Students Protest In Bundi

इस मामले में पुलिस ने स्पेशल जांच टीम गठित की. पुलिस टीम ने कई जगह दबिश दी. आरोपियों के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा और मुखबिर से सूचना प्राप्त की. इस आधार पर प्रकरण में फरार आरोपी 23 वर्षीय अरसद पुत्र मामूरा मेव और 20 वर्षीय सलीम पुत्र मामूरा मेव को गिरफ्तार किया है. दोनों ही कैमासा के निवासी हैं.

अलवर. जिले के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कैमासा में गत दिनों हुई हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैमासा निवासी अरसद पुत्र मामूरा मेव और सलीम पुत्र मामूरा मेव है. मीणा ने बताया कि गत 13 अप्रेल को कैमासा निवासी जाकर ने रिपोर्ट दी कि गत 10 अप्रेल को आरोपी मामूरा पुत्र जुहरू, बिल्ला उर्फ हसन मोहम्मद पुत्र ईसब, मौसम पुत्र सलीम, अरसद पुत्रान मामूरा, निसार पुत्र बिल्ला उर्फ हसन मोहम्मद, हाकम पुत्र फज्जा, जुम्मा पुत्र काटूला, फज्जा पुत्र ललूडी, मुनसफ पुत्र इसमाल मेव निवासी कैमासा ने ईंधन में लगी आग को लेकर बेटे जुबेर पर लाठी, फरसी व कस्सी से हमला कर गंभीर कर दिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें : कर्ज में डूबे व्यापारी ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदकुशी

इसे भी पढ़ें : स्कूल के दरवाजों पर लटकी मिली मरी हुई मछलियां, आक्रोशित छात्रों ने लगाया जाम... मदन दिलावर के निर्देश पर मामला दर्ज - Students Protest In Bundi

इस मामले में पुलिस ने स्पेशल जांच टीम गठित की. पुलिस टीम ने कई जगह दबिश दी. आरोपियों के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा और मुखबिर से सूचना प्राप्त की. इस आधार पर प्रकरण में फरार आरोपी 23 वर्षीय अरसद पुत्र मामूरा मेव और 20 वर्षीय सलीम पुत्र मामूरा मेव को गिरफ्तार किया है. दोनों ही कैमासा के निवासी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.