ETV Bharat / state

चुनाव परिणा के बाद भाजपा के साथ साथ झामुमो-कांग्रेस ने भी मनाया जश्न! - Lok Sabha Result 2024 - LOK SABHA RESULT 2024

Lok Sabha Result. चुनावी नतीजे आने के बाद राजधानी में राजनीतिक पाटिर्यों के कार्यालय के बाहर अद्भुत नजारा देखने को मिला. भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ कि चुनावी नतीजे आने के बाद NDA और INDIA दोनों के नेता जश्न मनाते दिखे.

along-with-bjp-jmm-congress-also-celebrated-on-lok-sabha-election-2024
चुनावी नतीजों पर पार्टियों में जश्न (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 11:00 PM IST

रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद राजधानी रांची में राजनीतिक पाटिर्यों के कार्यालय के बाहर अद्भुत नजारा देखने को मिला. भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ कि चुनावी नतीजे आने के बाद NDA और INDIA दोनों के नेता जश्न मनाते दिखे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय महासचिव की उपस्थिति में जून महीने में ही कार्यकर्ताओं ने होली मना लिया.

चुनावी नतीजों के बाद पार्टी जश्न मनाते हुए (ETV BHARAT)

पार्टी के झंडे के रंग वाले गुलाल लगाकर और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिए. वहीं राज्य में इंडिया गठबंधन के पक्ष में नतीजा बताते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि इस चुनाव नतीजे का असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा और इंडिया गठबंधन अपनी शुरुआत 29 सीट से करेगा क्योंकि पांच की पांच अनुसूचित जनजाति रिजर्व सीट महागठबंधन ने जीत ली है.

वहीं, एनडीए को मिले बहुमत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाएं. इस दौरान नरेंद्र मोदी की तीसरी बार पीएम बनने की कामना करते हुए कहा कि भाजपा इतिहास रचने जा रही है. भाजपा की ओर से तीसरी जीत पर झांकी भी निकाली गई.

2019 के मुकाबले कांग्रेस को तीन सीटें अधिक मिली

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव में झारखंड और देश में कांग्रेस के प्रदर्शन सुधरने पर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. गौरतलब हो कि राज्य में साल 2019 में 2 सीटें जीतने वाली महागठबंधन इस बार 5 सीटें जीतने में सफल रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संविधान और आरक्षण की रक्षा करने में देश की जनता ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है.

जनता ने जिस भरोसे के साथ इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया है हम उस पर निश्चित रूप से खरा उतरेंगे.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान कांग्रेस को जिस तरह से विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया गया और चुनाव को एक-तरफा करने की कोशिश की गई उसका जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है.

झारखंड की जनता वैचारिक रूप से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सोच-समझकर कदम उठाया है. गुलाम अहमद ने कहा कि जनता के फैसले का हम सम्मान और स्वागत करते हैं. जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे. इस चुनाव परिणाम के लिए कांग्रेस समेत इंडिया एलायंस के सभी सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: एसटी सीटों पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को मिली हार, गीता कोड़ा भी फेल

ये भी पढ़ें: गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत, 27,149 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को दी शिकस्त

रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद राजधानी रांची में राजनीतिक पाटिर्यों के कार्यालय के बाहर अद्भुत नजारा देखने को मिला. भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ कि चुनावी नतीजे आने के बाद NDA और INDIA दोनों के नेता जश्न मनाते दिखे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय महासचिव की उपस्थिति में जून महीने में ही कार्यकर्ताओं ने होली मना लिया.

चुनावी नतीजों के बाद पार्टी जश्न मनाते हुए (ETV BHARAT)

पार्टी के झंडे के रंग वाले गुलाल लगाकर और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिए. वहीं राज्य में इंडिया गठबंधन के पक्ष में नतीजा बताते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि इस चुनाव नतीजे का असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा और इंडिया गठबंधन अपनी शुरुआत 29 सीट से करेगा क्योंकि पांच की पांच अनुसूचित जनजाति रिजर्व सीट महागठबंधन ने जीत ली है.

वहीं, एनडीए को मिले बहुमत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाएं. इस दौरान नरेंद्र मोदी की तीसरी बार पीएम बनने की कामना करते हुए कहा कि भाजपा इतिहास रचने जा रही है. भाजपा की ओर से तीसरी जीत पर झांकी भी निकाली गई.

2019 के मुकाबले कांग्रेस को तीन सीटें अधिक मिली

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव में झारखंड और देश में कांग्रेस के प्रदर्शन सुधरने पर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. गौरतलब हो कि राज्य में साल 2019 में 2 सीटें जीतने वाली महागठबंधन इस बार 5 सीटें जीतने में सफल रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संविधान और आरक्षण की रक्षा करने में देश की जनता ने अपना दायित्व बखूबी निभाया है.

जनता ने जिस भरोसे के साथ इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया है हम उस पर निश्चित रूप से खरा उतरेंगे.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान कांग्रेस को जिस तरह से विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया गया और चुनाव को एक-तरफा करने की कोशिश की गई उसका जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है.

झारखंड की जनता वैचारिक रूप से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सोच-समझकर कदम उठाया है. गुलाम अहमद ने कहा कि जनता के फैसले का हम सम्मान और स्वागत करते हैं. जनता के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे. इस चुनाव परिणाम के लिए कांग्रेस समेत इंडिया एलायंस के सभी सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: एसटी सीटों पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को मिली हार, गीता कोड़ा भी फेल

ये भी पढ़ें: गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने दर्ज की जीत, 27,149 वोटों से भाजपा प्रत्याशी को दी शिकस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.