ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को भगाकर रेप करने वाला आरोपी अरेस्ट, हरियाणा में छिपाकर रखा था पीड़िता को - Almora minor girl rape case - ALMORA MINOR GIRL RAPE CASE

बीती 18 जून से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है. आरोपी पर पीड़िता से रेप का मुकदमा भी दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 9:37 PM IST

अल्मोड़ा: नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाने और भगाने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग को भी उसके चुगल से छुड़ाया है. आरोपी बीती 18 जून से फरार था.

पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा के रहने वाली महिला ने 18 जून को थाने में तहरीर दी थी. महिला ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने नाबालिग के बारे में अपने परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.

महिला की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अल्मोड़ा कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 में मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी देवेंद्र पींचा तक यह मामला पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी अल्मोड़ा विमल प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देऊपा को टीम गठित कर नाबालिग की शीघ्र बरामदगी के निर्देश जारी किए.

एसएसपी के निर्देश मिलने के बाद नाबालिग की खोजबीन से लिए पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी तो पता चला कि लड़की हरियाणा के सोनिपत में है. इसके बाद एक टीम को सोनिपत भेजा गया. पुलिस ने नाबालिग को नैनिताल निवासी हिमांशु आर्या पुत्र रमेश चंद्र आर्या के कब्जे से छुड़वाया.

कोतवाल जगदीश चंद्र देऊपा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया और पूर्व में पंजीकृत मुकदमे की धाराओं का हटा कर कर भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366 और 376 में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

पढ़ें---

अल्मोड़ा: नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाने और भगाने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग को भी उसके चुगल से छुड़ाया है. आरोपी बीती 18 जून से फरार था.

पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा के रहने वाली महिला ने 18 जून को थाने में तहरीर दी थी. महिला ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने नाबालिग के बारे में अपने परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.

महिला की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अल्मोड़ा कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 में मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी देवेंद्र पींचा तक यह मामला पहुंचा तो उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी अल्मोड़ा विमल प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देऊपा को टीम गठित कर नाबालिग की शीघ्र बरामदगी के निर्देश जारी किए.

एसएसपी के निर्देश मिलने के बाद नाबालिग की खोजबीन से लिए पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी तो पता चला कि लड़की हरियाणा के सोनिपत में है. इसके बाद एक टीम को सोनिपत भेजा गया. पुलिस ने नाबालिग को नैनिताल निवासी हिमांशु आर्या पुत्र रमेश चंद्र आर्या के कब्जे से छुड़वाया.

कोतवाल जगदीश चंद्र देऊपा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया और पूर्व में पंजीकृत मुकदमे की धाराओं का हटा कर कर भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366 और 376 में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.