हल्द्वानी: अल्मोड़ा के मरचूला में कूपी बैंड के पास हुए बस हादसे में अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि, कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. बस हादसे में घायल 8 मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. जहां से आज एक और घायल मरीज को एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट किया गया है.
हल्द्वानी से वैष्णवी रावत को किया गया एयरलिफ्ट: बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपैड से पौड़ी जिले के धुमाकोट तहसील की बिरखेत की घायल वैष्णवी रावत (उम्र 21 वर्ष) को डॉक्टरों की सलाह पर एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया. अभी तक उसका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एयरलिफ्ट कर दिया गया है. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और तहसीलदार सचिन कुमार समेत सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.
सुबह मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर नहीं भर पाया उड़ान: हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया सुबह के समय मौसम खराब होने के चलते एम्स ऋषिकेश से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया था. जिसके चलते एयरलिफ्ट में दिक्कत आई. इसके बाद शाम के समय घायल मरीज को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है.
सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर: उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 8 घायल मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार घायल मरीजों की बेहतर उपचार कर रही है. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर घायलों को आगे भी एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर को भेजा जाएगा.
कब हुआ था हादसा: बीती 4 नवंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई. यह हादसा उस समय हुआ, जब ज्यादातर सवारी दिवाली का त्योहार मनाने के बाद अपने शहरों की ओर लौट रहे थे. छुट्टी खत्म होने की वजह से 43 सीटर बस में 63 लोग सवार होकर वापस लौट रहे थे. जिन्हें ये अंदाजा नहीं था कि आगे जाकर मोड पर एक बड़ा हादसा होने वाला है.
ये भी पढ़ें-