ETV Bharat / state

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के बाद झारखंड पीजीटी परीक्षा पर उठ रहे सवाल, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार से की जांच की मांग - Jharkhand PGT Exam - JHARKHAND PGT EXAM

Allegations of rigging in Jharkhand PGT exam.झारखंड इन दिनों पेपर लीक मामले में सुर्खियों में है. कभी नीट तो कभी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक के मामले उठते रहे हैं और उनमें जांच में चल रही है. वहीं अब झारखंड पीजीटी परीक्षा में भी गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. इसे लेकर झारखंड में खूब सियासत भी हो रही है.

Jharkhand PGT Exam
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दस्तावेज दिखाते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 4:10 PM IST

रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक और जेएसएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आने लगी है. पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित झारखंड पीजीटी परीक्षा के परिणाम इन दिनों जारी होते ही एक तरफ जहां छात्र सड़क पर हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को इसे भुनाने का अवसर मिल गया है. छात्रों की शिकायत यह है कि आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में कुछ सेंटर से सर्वाधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनका कट ऑफ आश्चर्यजनक रूप से बहुत अधिक है.

झारखंड में परीक्षा में धांधली पर अपनी बात रखते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप

बोकारो और रांची के कुछ कंप्यूटर सेंटर जहां परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी वहां भारी गड़बड़ी सामने आई है. तर्क यह दिया जा रहा है कि सीजीएल पेपर लीक मामले में जिस एजेंसी ने परीक्षा आयोजित की थी उसी ने पीजीटी परीक्षा भी आयोजित की थी. ऐसे में इस परीक्षा में सेटिंग और पैरवी के बल पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है.

पीजीटी परीक्षा की हो जांच और नियुक्ति पर फिलहाल लगे रोक-नेता प्रतिपक्ष

झारखंड पीजीटी परीक्षा को लेकर झारखंड में सियासत भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पीजीटी परीक्षा की जांच होनी चाहिए और जांच पूरा होने तक नियुक्ति पर रोक लगनी चाहिए.

सरकार पर लगाया एसआईटी के नाम पर खानापूर्ति का आरोप

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए अमर कुमार बाउरी ने कहा कि लगातार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतें आती रही हैं, पर सरकार एसआईटी के नाम पर खानापूर्ति कर राज्य के युवाओं को दिगभ्रमित करने का काम कर रही है.

पीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग

ऐसे में सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की चल रही जांच में ही झारखंड पीजीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को टैग कर जांच होनी चाहिए. क्योंकि यह छात्रों के भविष्य का सवाल है. सेटिंग और पैरवी के बल पर मेधावी छात्रों का गला घोंटने में सरकार लगी हुई है. इसे भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

राज्य सरकार युवाओं के साथ कर रही ठगीः नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने वर्तमान सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले 5 लाख युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने का वादा करके ठगा गया और अब नौकरी देने के बजाय राज्य सरकार नौकरी बेचने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-

NEET पेपर लीक ग्राउंड रिपोर्ट: कैसे सीबीआई ने हजारीबाग में कसा शिकंजा, जानिए जांच की हर एक डिटेल - NEET paper leak

नीट पेपर लीक केस में नया मोड़ः ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एक संदिग्ध को सीबीआई हजारीबाग से ले गई पटना - NEET paper leak

हजारीबाग प्रश्न पत्र लीक का केंद्र बिंदु! नीट पेपर लीक को लेकर डॉक्टर, प्रोफेसर सहित एक दर्जन सीबीआई के रडार पर - NEET Paper Leak

रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक और जेएसएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आने लगी है. पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आयोजित झारखंड पीजीटी परीक्षा के परिणाम इन दिनों जारी होते ही एक तरफ जहां छात्र सड़क पर हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष को इसे भुनाने का अवसर मिल गया है. छात्रों की शिकायत यह है कि आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में कुछ सेंटर से सर्वाधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनका कट ऑफ आश्चर्यजनक रूप से बहुत अधिक है.

झारखंड में परीक्षा में धांधली पर अपनी बात रखते नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप

बोकारो और रांची के कुछ कंप्यूटर सेंटर जहां परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी वहां भारी गड़बड़ी सामने आई है. तर्क यह दिया जा रहा है कि सीजीएल पेपर लीक मामले में जिस एजेंसी ने परीक्षा आयोजित की थी उसी ने पीजीटी परीक्षा भी आयोजित की थी. ऐसे में इस परीक्षा में सेटिंग और पैरवी के बल पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है.

पीजीटी परीक्षा की हो जांच और नियुक्ति पर फिलहाल लगे रोक-नेता प्रतिपक्ष

झारखंड पीजीटी परीक्षा को लेकर झारखंड में सियासत भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पीजीटी परीक्षा की जांच होनी चाहिए और जांच पूरा होने तक नियुक्ति पर रोक लगनी चाहिए.

सरकार पर लगाया एसआईटी के नाम पर खानापूर्ति का आरोप

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए अमर कुमार बाउरी ने कहा कि लगातार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतें आती रही हैं, पर सरकार एसआईटी के नाम पर खानापूर्ति कर राज्य के युवाओं को दिगभ्रमित करने का काम कर रही है.

पीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग

ऐसे में सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की चल रही जांच में ही झारखंड पीजीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को टैग कर जांच होनी चाहिए. क्योंकि यह छात्रों के भविष्य का सवाल है. सेटिंग और पैरवी के बल पर मेधावी छात्रों का गला घोंटने में सरकार लगी हुई है. इसे भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

राज्य सरकार युवाओं के साथ कर रही ठगीः नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने वर्तमान सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले 5 लाख युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने का वादा करके ठगा गया और अब नौकरी देने के बजाय राज्य सरकार नौकरी बेचने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-

NEET पेपर लीक ग्राउंड रिपोर्ट: कैसे सीबीआई ने हजारीबाग में कसा शिकंजा, जानिए जांच की हर एक डिटेल - NEET paper leak

नीट पेपर लीक केस में नया मोड़ः ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और एक संदिग्ध को सीबीआई हजारीबाग से ले गई पटना - NEET paper leak

हजारीबाग प्रश्न पत्र लीक का केंद्र बिंदु! नीट पेपर लीक को लेकर डॉक्टर, प्रोफेसर सहित एक दर्जन सीबीआई के रडार पर - NEET Paper Leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.