कुचामनसिटी : डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दूदौली में खेल स्टेडियम निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है. आरोप है कि खेल स्टेडियम के निर्माण में नियम कायदों को ताक पर रखकर जमकर धांधली की गई. अभी तक खेल स्टेडियम का काम भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन खेल स्टेडियम में विभिन्न कार्यों के नाम पर लगभग 29 लाख रुपए का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया.
पंचायत समिति के उप प्रधान ओमप्रकाश लील ने बताया कि ग्राम पंचायत दूदौली में स्थित राजकीय स्कूल में ग्राम पंचायत द्वारा स्टेडियम का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, जिसमें नरेगा के माध्यम से कई विकास के काम होने थे. इसके तहत ट्रैक निर्माण, दर्शकों के लिए बेंच निर्माण, मंच निर्माण और शेड लगाने सहित अनेक कार्य किए जाने थे, लेकिन मिलीभगत के चलते न केवल स्टेडियम निर्माण में घटिया क्वालिटी की सामग्री उपयोग में लाई गई, बल्कि कई काम तो पूरे ही नहीं हुए. इन कामों को कागजों में पूरा बताकर 29 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेडियम निर्माण के घपले में ग्राम पंचायत, तकनीकी कर्मचारी और पंचायत समिति के कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने आपसी मिलीभगत और कमीशनखोरी के चलते खुलेआम धांधली की है. इस बारे में अधिकारियों को शिकायतें भी की गई, लेकिन सभी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ने में जुटे हैं.
जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने बताया कि डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दूदौली में खेल स्टेडियम निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है. उप प्रधान ओमप्रकाश लील ने इस मामले को लेकर आज लिखित में एक शिकायत दी है, जिसकी जांच के लिए कमेटी बैठाकर कार्रवाई कराई जाएग और जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- वीरवाड़ा ग्राम पंचायत में अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी शिकायत
इस मामले को लेकर पंचायत समिति के विकास अधिकारी और सहायक अभियंता भी प्रकरण की जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं, इस मामले में अब पंचायत समिति के उप प्रधान ओमप्रकाश लील ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वह खुद जिला कलक्टर से मिलकर धांधली की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे और मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.