जयपुर: जिले की किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतो में सुरक्षा गार्ड के टेंडर में 21 लाख रुपए के वर्क आर्डर होने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. शिकायत के बाद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के अधीन आने वाली 25 ग्राम पंचायतों में सुरक्षा गार्ड लगाने को लेकर पंचायत समिति ने टेंडर किए थे. 21 लाख रुपए में 4 फर्मों को वर्क आर्डर जारी किया गया. जहां फर्म के रजिस्ट्रेशन से पूर्व ही अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाकर टेंडर किए गए. ऐसे में आरटीआई में खुलासा होने के बाद इसकी शिकायत की गई. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर, शेर सिंह लुहाड़िया ने बताया कि शिकायतकर्ता बाबूलाल मीणा की शिकायत पर लेखा अधिकारी सीताराम यादव पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल पर सुरक्षा कर्मी के टेंडर में फर्जीवाड़े के आरोप लगाने पर किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी छोटू राम मीणा को जांच के आदेश दिए हैं.
सुरक्षा गार्ड के लिए 25 ग्राम पंचायतो के हुए थे टेंडर: सुरक्षा गार्ड लगाने को लेकर 25 ग्राम पंचायत में पंचायत समिति की ओर से अगस्त 2024 से 31 मार्च, 2025 तक टेंडर जारी किए गए थे. जहां 21 लाख रुपए के 4 फर्मों को वर्क आर्डर जारी किया था. लेकिन टेंडर भरने वाली फर्म दक्षायणी सिक्योरिटी सर्विसेज ने टेंडर में गलत तथ्य पेश कर रजिस्ट्रेशन से पूर्व अनुभव प्रमाण पत्र लगाया. इसका आरटीआई में खुलासा हुआ है.