कांकेर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों सरकारी विभागों के अंदर अफसर और कर्मचारियों के बीच तनातनी का माहौल है.बात यदि कांकेर जिले की करें तो यहां वनविभाग और लोकनिर्माण महकमे के अफसर और कर्मचारी आमने-सामने हैं.इसी क्रम में अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी विवाद का नया मामला सामने आया है.
सीएमएचओ पर गंभीर आरोप : ताजा मामला कांकेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का है. इस दफ्तर में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ के खिलाफ मोर्चा खोला है. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रहास नाग ने विवाद को लेकर जानकारी दी है. चंद्रहास के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार में राजकुमार धनकर वॉर्ड ब्वॉय के तौर पर नौकरी करता है. लेकिन 24 नवंबर 2022 से राजकुमार धनकर को सीएमएचओ ने बिना किसी लिखित आदेश के अपने घर का काम करने को कहा. लेकिन पिछले दिनों वॉर्ड ब्वॉय ने काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद सीएमएचओ ने राजकुमार का संलग्नीकरण स्वास्थ्य केंद्र सुरेली कर दिया. जबकि संलग्नीकरण का नियम दूसरे स्वास्थ्य केंद्र में भेजने का नहीं है.
क्या है ट्रांसफर में दिक्कत ? : वॉर्ड ब्वॉय राजकुमार धनकर विकलांग कर्मचारी है. उसका पूरा परिवार बागोडार में रहता है. अभी राजकुमार के बच्चों की परीक्षा है. अधिकारी के निवास में काम करने से मना करने पर बदले की भवाना से संलग्नीकरण किया गया है. वहीं ये भी बात सामने आ रही है सीएमएचओ के निजी आवास में सात अन्य लोग भी निजी काम कर रहे हैं.जो नियमों के विरूद्ध है.इसे लेकर अब स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कांकेर के दूसरे शासकीय विभागों में भी विवाद : वहीं कांकेर जिले में लोक निर्माण विभाग में भी ठेकेदार और इंजीनियर के बीच विवाद चल रहा है. ठेकेदार ने रिकवरी से नाराज होकर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को पीटा था.जिसके बाद इंजीनियरों ने ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.वहीं वन विभाग में रेंजर्स ने क्लर्क के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया है. रेंजर्स का आरोप है कि क्लर्क किसी भी काम में अड़चन पैदा कर रहा है.