ETV Bharat / state

सहारनपुर में मिड डे मील में दी जा रही पानी वाली दाल, ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर बदसलूकी का लगाया आरोप, खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश - Saharanpur News

सहारनपुर की बेहट तहसील स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने मीड डे मील (Mid Day Meal in Primary School) में खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक व खाना बनाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

तहसील मुख्यालय शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
तहसील मुख्यालय शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 9:30 PM IST

ग्रामीणों ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

सहारनपुर : बेहट तहसील के ग्राम पंचायत अलाउदीनपुर बांस के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने मीड डे मील में खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम बेहट से की है. तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रधानाध्यापक व खाना बनाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीण इरफान अली व महबूब अली मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले मीड डे मील में खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि खराब खाना खाने से अक्सर बच्चे बीमार हो जाते हैं. उनका आरोप है कि मंगलवार को जब वह विद्यालय गये और बच्चों को खिलाए जाने वाला खाना चेक किया तो चावल में कीडे़, सुरसुरी व दाल में केवल पानी भरा हुआ मिला. मिड डे मिल का खाना खाने से स्कूल के बच्चों की तबियत खराब हो गई है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक व खाना पकाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है. इस मामले में एसडीएम बेहट का कहना है कि मामले में आवश्यक जांच कराकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली थी, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : DSMNRU Lucknow News : मेस में खराब खाना देने पर भड़के दिव्यांग छात्र, कुलपति का किया घेराव

यह भी पढ़ें : मिड डे मील में पानी जैसी दाल और जली हुई रोटी, जांच के निर्देश

ग्रामीणों ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

सहारनपुर : बेहट तहसील के ग्राम पंचायत अलाउदीनपुर बांस के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने मीड डे मील में खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम बेहट से की है. तहसील मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय में प्रधानाध्यापक व खाना बनाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीण इरफान अली व महबूब अली मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए बनने वाले मीड डे मील में खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि खराब खाना खाने से अक्सर बच्चे बीमार हो जाते हैं. उनका आरोप है कि मंगलवार को जब वह विद्यालय गये और बच्चों को खिलाए जाने वाला खाना चेक किया तो चावल में कीडे़, सुरसुरी व दाल में केवल पानी भरा हुआ मिला. मिड डे मिल का खाना खाने से स्कूल के बच्चों की तबियत खराब हो गई है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक व खाना पकाने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है. इस मामले में एसडीएम बेहट का कहना है कि मामले में आवश्यक जांच कराकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली थी, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : DSMNRU Lucknow News : मेस में खराब खाना देने पर भड़के दिव्यांग छात्र, कुलपति का किया घेराव

यह भी पढ़ें : मिड डे मील में पानी जैसी दाल और जली हुई रोटी, जांच के निर्देश

Last Updated : Sep 3, 2024, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.