ETV Bharat / state

स्कूल निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप,कम क्षेत्र में बनीं नई बिल्डिंग,पुराने के रिनोवेशन में लीपापोती - एसडीओ

Irregularities In School Construction सुकुलदैहान गांव में 1 करोड़ 77 लाख की लागत से स्वामी आत्मानंद स्कूल बन रहा है.लेकिन स्कूल निर्माण में मनमानी की जा रही है. स्टीमेट में नए बिल्डिंग का निर्माण 45 मीटर में किया जाना है. लेकिन 42 मीटर में ही निर्माण कार्य हो रहा है. वहीं पुराने स्कूल को नए सिरे से नवीनीकरण करना है. लेकिन निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने पुराने दरवाजा,खिड़की को ही लगाकर नए सामानों का बिल वाऊचर पेश कर दिया है. वहीं निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बिना सेफ्टी इक्यूपमेंट में ऊंचाई पर काम करवाया जा रहा है.

Allegation of irregularities in school
स्कूल निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 7:45 PM IST

राजनांदगांव : राजनांदगांव से 14 किलोमीटर दूर सुकुलदैहान में डीएमएफ मद से स्वामी आत्मानंद स्कूल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही पुराने स्कूल को भी रिनोवेट करने का काम होना है. लेकिन इसकी जो तस्वीर सामने आ रही है,उसमें भारी भ्रष्टाचार दिख रहा है. निर्माण कार्य में लीपापोती कर शासकीय राशि का जमकर बंदरबाट करने की आशंका है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

ठेकेदार पर मनमानी का आरोप : ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर ठेकेदार मनमानी कर रहा है. विभागीय कर्मचारियों के मुताबिक पुराने स्कूल भवन में पुराने फर्श को हटाकर टाइल्स लगाना था. लेकिन ठेकेदार ने टाइल्स के नीचे बिना बेस दिए फर्श के ऊपर ही टाइल्स लगा दिया. इसके अलावा स्टीमेट के मुताबिक नई खिड़की और दरवाजा लगाने थे. लेकिन ठेकेदार ने भवन से पुराने दरवाजे नहीं हटाए.

पीडब्लूडी विभाग ने दी सफाई : इस मामले में जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पीके सिंघानिया से बात की गई तो उनका कहना है कि स्थान नहीं होने के कारण 147 फीट के बजाए 137 फीट में ही निर्माण कार्य हो रहा है. निर्माण के मुताबिक ही ठेकेदार को भुगतान होगा.

निर्माण कार्य पर उठे सवाल : अब इस निर्माण को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.जैसे जब भवन के लिए स्थल का चयन हुआ तो उस वक्त पर्याप्त जगह है या नहीं क्यों नहीं देखा गया. यदि विभाग के कर्मचारी और अधिकारी निर्माण के पहले स्थल निरीक्षण के लिए गए तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.इसके बाद 10 फीट ज्यादा निर्माण का टेंडर जारी कर काम भी पूरा करवाया जा रहा है. इससे साफ है कि विभाग भी ठेकेदार के साथ चल रहा है.भले ही अब एसडीओ ने जितना निर्माण उतना भुगतान की बात की हो.लेकिन ज्यादा निर्माण का टेंडर निकालकर कम निर्माण को सहमति देने का जिम्मेदार कौन है.

बालोद में महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साह, एक लाख से अधिक फॉर्म हुए जमा
छत्तीसगढ़ के नए बजट में महिलाओं को मिली कई बड़ी सौगातें, युवा वर्ग के लिए हुआ खास ऐलान
महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव के पहले सभी को देने का किया वादा, अब पात्र-अपात्र का खेल

राजनांदगांव : राजनांदगांव से 14 किलोमीटर दूर सुकुलदैहान में डीएमएफ मद से स्वामी आत्मानंद स्कूल बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही पुराने स्कूल को भी रिनोवेट करने का काम होना है. लेकिन इसकी जो तस्वीर सामने आ रही है,उसमें भारी भ्रष्टाचार दिख रहा है. निर्माण कार्य में लीपापोती कर शासकीय राशि का जमकर बंदरबाट करने की आशंका है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

ठेकेदार पर मनमानी का आरोप : ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर ठेकेदार मनमानी कर रहा है. विभागीय कर्मचारियों के मुताबिक पुराने स्कूल भवन में पुराने फर्श को हटाकर टाइल्स लगाना था. लेकिन ठेकेदार ने टाइल्स के नीचे बिना बेस दिए फर्श के ऊपर ही टाइल्स लगा दिया. इसके अलावा स्टीमेट के मुताबिक नई खिड़की और दरवाजा लगाने थे. लेकिन ठेकेदार ने भवन से पुराने दरवाजे नहीं हटाए.

पीडब्लूडी विभाग ने दी सफाई : इस मामले में जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पीके सिंघानिया से बात की गई तो उनका कहना है कि स्थान नहीं होने के कारण 147 फीट के बजाए 137 फीट में ही निर्माण कार्य हो रहा है. निर्माण के मुताबिक ही ठेकेदार को भुगतान होगा.

निर्माण कार्य पर उठे सवाल : अब इस निर्माण को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.जैसे जब भवन के लिए स्थल का चयन हुआ तो उस वक्त पर्याप्त जगह है या नहीं क्यों नहीं देखा गया. यदि विभाग के कर्मचारी और अधिकारी निर्माण के पहले स्थल निरीक्षण के लिए गए तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.इसके बाद 10 फीट ज्यादा निर्माण का टेंडर जारी कर काम भी पूरा करवाया जा रहा है. इससे साफ है कि विभाग भी ठेकेदार के साथ चल रहा है.भले ही अब एसडीओ ने जितना निर्माण उतना भुगतान की बात की हो.लेकिन ज्यादा निर्माण का टेंडर निकालकर कम निर्माण को सहमति देने का जिम्मेदार कौन है.

बालोद में महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साह, एक लाख से अधिक फॉर्म हुए जमा
छत्तीसगढ़ के नए बजट में महिलाओं को मिली कई बड़ी सौगातें, युवा वर्ग के लिए हुआ खास ऐलान
महतारी वंदन योजना पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, चुनाव के पहले सभी को देने का किया वादा, अब पात्र-अपात्र का खेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.