प्रयागराज: प्रयागराज में दिवंगत उमेश पाल का घर एक बार फिर सुर्खियों में है. मंगलवार को उमेश पाल के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके घर में बमबाजी की गई. इसको लेकर उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है. जिसमें धुंआ निकलता दिख रह है. पुलिस ने बमबाजी से इंकार किया है. कूड़े और पत्तियों के ढेर में आग लगाने पर धुंआ उठने की बात कह रही है. खबर मिलते ही आला अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बमबाजी की खबरों से इंकार किया है.
24 फरवरी 2023 को हुई थी उमेश पाल की हत्या: बता दें कि 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और दो सिपाहियों को बम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस घटना के 13 महीने बाद एक बार फिर दिवंगत उमेश पाल के परिवार वालों ने घर पर बम फेंके जाने का आरोप लगाया है. उमेश पाल के रिश्तेदार दिव्यांश पाल ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी करके घर के पिछले हिस्से में बमबाजी किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने बमबाजी से किया इंकार: प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल के परिजनों की तरफ से घर के पिछले हिस्से में बमबाजी किए जाने के आरोप को खारिज कर दिया है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि, उमेश पाल के घर के पीछे जहां गौशाला है वहां कूड़े और पत्तों के ढेर में आग लगी थी. मौके पर पहुंची पुलिस को बमबाजी के कोई सबूत नहीं मिले हैं. कुछ पड़ोसियों से उमेश पाल के परिजनों का विवाद हुआ है, चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.