धनबाद: ससुराल वालों के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद दामाद ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस की मदद लेनी चाही, लेकिन पुलिस के द्वारा मदद के बजाय बर्बरता पूर्वक उसकी पिटाई कर दी गई. पुलिस की पिटाई से जख्मी युवक शहर के सदर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक ने थाना प्रभारी और एक अन्य पुलिस जवान पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सिटी एसपी से शिकायत की है. वहीं मामले में एसएसपी ने जांच पड़ताल के लिए विधि व्यवस्था डीएसपी को जिम्मा सौंपा है. एसएसपी का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पिता मुनिलाल दास ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस से मदद मांगी. सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और थाना ले गई. थोड़ी देर बाद राजन दास भी थाना पहुंचा. उसने थाना प्रभारी आरएन ठाकुर से अकेले में बातचीत की. बातचीत के बाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर मेरे पास डंडा लेकर पहुंचा. मेरे साथ गाली गलौज करने लगा. एक सौ से अधिक बार उठक बैठक कराया. हर बार उठक बैठक के दौरान शरीर के पिछले हिस्से (नितंब) में लाठियां बरसाई.
हालत गंभीर होने के बाद उन्होंने मुझे पीआर बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया. वहीं के रहने वाले रिश्तेदार बबलू दास व अन्य लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अमित ने मामले की शिकायत सिटी एसपी से की है. थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई की मांग अमित ने सिटी एसपी से की है. घटना के बारे में अमित दास ने मीडिया से बातचीत में पूरी बात बताई है.
वहीं, मामले को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि शिकायत मिली हैं. मामले की जांच के निर्देश विधि व्यवस्था डीएसपी दीपक कुमार को दिए हैं. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी के ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोडरमा पुलिस की दबंगई! घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार