कोरबा: खरमोरा अटल आवास में राशन दुकान से राशन नहीं लेने को लेकर उपजे विवाद के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के युवक को गंभीर चोट लगी है. दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर तोड़-फोड़ का आरोप है.
पड़ोसियों के बीच विवाद: पीड़ित युवक सत्यम भारद्वाज ने बताया कि जिससे उनका विवाद हुआ वह पड़ोसी है. जिसकी खरमोरा अटल आवास में राशन दुकान है. जहां से पीड़ित और उसका परिवार किराना का सामान लेता था. लेकिन बीते कुछ दिनों से परिवार ने उस दुकान से राशन लेना छोड़ दिया था. सत्यम ने बताया कि कोई भी सामान दोगुने दाम पर देते थे इसलिए उन्होंने उनकी दुकान से कोई भी सामान खरीदना छोड़ दिया."
थाने पर धरने बैठा परिवार: पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि इस घटना के कुछ दिन बाद मंगलवार को खरमोरा अटल आवास संचालक उसके घर पहुंच गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. मारपीट की इस घटना में उसे काफी चोटें आई है. जिसके बाद पीड़ित परिवार शाम को सिविल लाइन थाने पहुंच गया. बुधवार दोपहर तक परिवार थाने के सामने ही धरने पर बैठा रहा. पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया कि मामले में पुलिस की तरफ से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बयान दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई :सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले की शिकायत मिली है. कार्रवाई की जा रही है.