प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अलग अलग विषयों के शोध कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन (Allahabad University Entrance Exam 2024) प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यूनिवर्सिटी में इस साल से पत्रकारिता विषय में भी शोध की शुरुआत हो गयी है. पत्रकारिता विषय में शोध करने के लिए इस सत्र में दस छात्रों को दाखिला मिलेगा. विश्वविद्यालय और उसके संघटक कॉलजो में शोध के लिए 47 विषयों में कुल 1182 सीटों पर एडमिशन लेने के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 1182 में से 764 सीटें इलाहाबाद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में हैं जबकि 418 सीटें विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में हैं.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों में पीएचडी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू हुई है, जो 12 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान 47 विषयों में शोध करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 12 अगस्त को आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्रेट (CRET) कम्बाइंड रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.जिसमें, बहुविकल्पीय के साथ दीर्धउत्तरीय प्रश्न पत्र आएंगे. क्रेट का पहला पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए कॉमन और बहुविकल्पीय होगा. जबकि दूसरा पेपर सम्बंधित विषय का होगा. जिसमें अभ्यर्थियों को अतिलघु उत्तरीय प्रश्नों से लेकर दीर्ध उत्तरीय सवालों का जवाब लिखना होगा. प्रथम चरण की इस परीक्षा को पास करने के बाद काउंसिलिंग और इंटरव्यू होगा. जिसके बाद क्रेट का फाइनल रिजल्ट घोषित होगा.
इसे भी पढ़े-छात्राओं के वकील बनने का सपना होगा पूरा, इस कॉलेज में शुरू हुआ पांच वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स - BA LLB course for womens
पत्रकारिता विषय में इस सत्र से शुरू होगा दाखिला: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विषय की पढ़ाई तो सालों से चली आ रही थी. लेकिन, शिक्षकों की कमी के कारण इस विषय में शोध कार्य में प्रवेश नहीं होता था. पत्रकारिता विषय में पांच शिक्षकों की तैनाती होने के बाद अब इस विषय में भी शोध कार्य करने के इच्छुक छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. इस सत्र के पत्रकारिता विषय में दस सीटों पर प्रवेश क्रेट परीक्षा के जरिये होगा. इस प्रकार से गांधी स्टडीज सेंटर में भी अब विश्वविद्यालय में शोध कार्य शुरू किया जा रहा है.
तीन वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगी छूट: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्रेट परीक्षा में सैन्य इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों के शिक्षक और सैन्य अफसरों के साथ ही अंर्तराष्ट्रीय छात्रों को फर्स्ट फेज की परीक्षा से छूट मिलेगी. लेकिन, सेकंड फेज की परीक्षा में सभी को शामिल होना और सफलता हासिल करना अनिवार्य है, तभी दाखिला मिलेगा. यही नहीं नेट जेआरएफ क्वाली फाई करने वाले छात्रों को भी क्रेट में सफलता हासिल करने के बाद ही शोध में दाखिला मिलेगा. क्रेट की प्रथम पेपर में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछे जाएंगे. सभी सवाल 2 नंबर के होंगे. इसी प्रकार से दूसरे पेपर में अति लघु,लघु और दीर्ध उत्तरीय प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा. क्रेट परीक्षा कुल 300 नंबरों की है. दोनों पेपर 150 150 नंबर के होंगे. प्रथम चरण में हुई परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद ही पीएचडी में दाखिला हो सकेगा.