ETV Bharat / state

13 साल की बच्ची गर्भपात या गर्भधारण पर निर्णय लेने में सक्षम नहीं, हाईकोर्ट ने अनुमति देने से इंकार किया - Allahabad High Court Order

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 8:52 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 13 वर्ष की बच्ची बच्ची को 32 सप्ताह के गर्भ का गर्भपात कराए जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा है कि राज्य सरकार बच्चे के जन्म पर होने वाला खर्च उठाए.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.
इलाहाबाद हाईकोर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि 13 वर्ष की बच्ची गर्भपात कराने या गर्भधारण को जारी रखने के बीच निर्णय ले पाने में सक्षम नहीं है. कोर्ट ने बच्ची को 32 सप्ताह के गर्भ का गर्भपात कराए जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह बच्चे के जन्म पर होने वाले सभी खर्च स्वयं उठाए.

मामले में 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ उसके एक नजदीकी रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया था, जिसके साथ वह रह रही थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो उसके गर्भवती होने का पता चला. बच्ची की ओर से गर्भपात कराए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई. न्यायमूर्ति शेखर बी सर्राफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने इस पर मेडिकल बोर्ड गठित कर यह राय देने के लिए कहा कि क्या बच्ची का गर्भपात कराया जा सकता है? और क्या इससे उसकी जान को कोई खतरा नहीं होगा?

मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि वर्तमान स्थिति में गर्भ को जारी रखना ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि गर्भपात से बच्ची की जान को खतरा हो सकता है. कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की राय के बाद गर्भपात कराने की इजाजत देने से इनकार कर दिया.

कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार बच्चे के जन्म पर होने वाले सभी खर्च वहन करे. पीड़िता के पास कोई पारिवारिक सहारा नहीं है इसलिए बच्चे के जन्म के बाद उसे किसी को गोद दिया जा सकता है. कोर्ट ने इस संबंध में डायरेक्टर सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है.

रेप को लेकर धार्मिक टिप्पणी के आरोपी AMU प्रोफेसर को राहत, अग्रिम जमानत मंजूर
प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दुष्कर्म को लेकर पौराणिक काल की घटनाओं का उदाहरण देकर एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को राहत दी. कोर्ट ने प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार की अंतरिम अग्रिम जमानत मंजूर कर ली. यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने दिया.

यह भी पढ़ें : अग्रिम जमानत अर्जी में जो तथ्य नहीं लिखे गए, वह बहस में स्वीकार नहीं किए जा सकतेः हाईकोर्ट - Anticipatory Bail Application

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि 13 वर्ष की बच्ची गर्भपात कराने या गर्भधारण को जारी रखने के बीच निर्णय ले पाने में सक्षम नहीं है. कोर्ट ने बच्ची को 32 सप्ताह के गर्भ का गर्भपात कराए जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह बच्चे के जन्म पर होने वाले सभी खर्च स्वयं उठाए.

मामले में 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ उसके एक नजदीकी रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया था, जिसके साथ वह रह रही थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो उसके गर्भवती होने का पता चला. बच्ची की ओर से गर्भपात कराए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई. न्यायमूर्ति शेखर बी सर्राफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने इस पर मेडिकल बोर्ड गठित कर यह राय देने के लिए कहा कि क्या बच्ची का गर्भपात कराया जा सकता है? और क्या इससे उसकी जान को कोई खतरा नहीं होगा?

मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि वर्तमान स्थिति में गर्भ को जारी रखना ज्यादा सुरक्षित है क्योंकि गर्भपात से बच्ची की जान को खतरा हो सकता है. कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की राय के बाद गर्भपात कराने की इजाजत देने से इनकार कर दिया.

कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार बच्चे के जन्म पर होने वाले सभी खर्च वहन करे. पीड़िता के पास कोई पारिवारिक सहारा नहीं है इसलिए बच्चे के जन्म के बाद उसे किसी को गोद दिया जा सकता है. कोर्ट ने इस संबंध में डायरेक्टर सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है.

रेप को लेकर धार्मिक टिप्पणी के आरोपी AMU प्रोफेसर को राहत, अग्रिम जमानत मंजूर
प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दुष्कर्म को लेकर पौराणिक काल की घटनाओं का उदाहरण देकर एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को राहत दी. कोर्ट ने प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार की अंतरिम अग्रिम जमानत मंजूर कर ली. यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने दिया.

यह भी पढ़ें : अग्रिम जमानत अर्जी में जो तथ्य नहीं लिखे गए, वह बहस में स्वीकार नहीं किए जा सकतेः हाईकोर्ट - Anticipatory Bail Application

Last Updated : Aug 28, 2024, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.