ETV Bharat / state

देश के पहले महिला सैन्य नौकायन अभियान का आगाज, गंगा को बचाने के लिए जगाई जाएगी अलख - ALL WOMEN GANGA RIVER CAMPAIGN

देवप्रयाग से ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान 2024 की शुरूआत आज हो गई है. बीएसएफ की महिला जवान स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का संदेश देगीं.

ALL WOMEN GANGA RIVER CAMPAIGN
देश के पहले महिला सैन्य नौकायन अभियान का आगाज (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 4:13 PM IST

श्रीनगर: बीएसएफ महिला विंग और नमामि गंगे के 53 दिवसीय संयुक्त ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान 2024 का आगाज देवप्रयाग संगम से हो गया है. बीएसएफ आईजी राजा बाबू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस अभियान के जरिए स्वच्छ गंगा अविरल गंगा और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया है. अभियान की शुरूआत से पहले 11 कन्याओं का पूजन भी किया गया.

बीएसएफ की बीस महिला जवान शामिल: बीएसएफ आईजी राजा बाबू ने कहा कि यह भारत की पहली महिला टीम है, जो इस तरह के साहसिक कार्यक्रम का हिस्सा बनी है. इस अभियान में भाग ले रही बीएसएफ की बीस महिला जवान हैं, जिन्हाेंने इसके लिए छह हफ्तों का विशेष प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने कहा कि गंगा भारत की पवित्र नदी है, इसको स्वच्छ व अविरल रखना हमारा संकल्प है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह रैली देवप्रयाग से गंगासागर तक 2500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 2015 में आईटीबीपी राफ्टिंग की भी देवप्रयाग से शुरुआत की गई थी.

देश के पहले महिला सैन्य नौकायन अभियान (video-ETV Bharat)

स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का दिया जाएगा संदेश: नौकायन अभियान की अगुवाई कर रही बीएसएफ सब इंस्पेक्टर प्रिया मीना ने बताया कि अभियान में देश की सीमाओं पर तैनात बीएसएफ की बीस महिला जवानों का राफ्टिंग के कड़े प्रशिक्षण के बाद चयन किया गया है. दो राफ्टों में चलने वाले अभियान में गंगा तट से लगे 43 नगरों में स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का संदेश भी नई पीढ़ी को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में सुरक्षा की दृष्टि से डिप्टी कमाडेंट मनोज सुंदरियाल की अगुवाई में भी एक टीम साथ चलेगी.

Women military sailing expedition
संयुक्त ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान 2024 (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: बीएसएफ महिला विंग और नमामि गंगे के 53 दिवसीय संयुक्त ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान 2024 का आगाज देवप्रयाग संगम से हो गया है. बीएसएफ आईजी राजा बाबू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस अभियान के जरिए स्वच्छ गंगा अविरल गंगा और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया है. अभियान की शुरूआत से पहले 11 कन्याओं का पूजन भी किया गया.

बीएसएफ की बीस महिला जवान शामिल: बीएसएफ आईजी राजा बाबू ने कहा कि यह भारत की पहली महिला टीम है, जो इस तरह के साहसिक कार्यक्रम का हिस्सा बनी है. इस अभियान में भाग ले रही बीएसएफ की बीस महिला जवान हैं, जिन्हाेंने इसके लिए छह हफ्तों का विशेष प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने कहा कि गंगा भारत की पवित्र नदी है, इसको स्वच्छ व अविरल रखना हमारा संकल्प है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह रैली देवप्रयाग से गंगासागर तक 2500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 2015 में आईटीबीपी राफ्टिंग की भी देवप्रयाग से शुरुआत की गई थी.

देश के पहले महिला सैन्य नौकायन अभियान (video-ETV Bharat)

स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का दिया जाएगा संदेश: नौकायन अभियान की अगुवाई कर रही बीएसएफ सब इंस्पेक्टर प्रिया मीना ने बताया कि अभियान में देश की सीमाओं पर तैनात बीएसएफ की बीस महिला जवानों का राफ्टिंग के कड़े प्रशिक्षण के बाद चयन किया गया है. दो राफ्टों में चलने वाले अभियान में गंगा तट से लगे 43 नगरों में स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का संदेश भी नई पीढ़ी को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में सुरक्षा की दृष्टि से डिप्टी कमाडेंट मनोज सुंदरियाल की अगुवाई में भी एक टीम साथ चलेगी.

Women military sailing expedition
संयुक्त ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान 2024 (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 2, 2024, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.