ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों की अनोखी बदमाशी : स्कूल में लगे सभी तालों में केमिकल डालकर किया जाम, पहले भी काटने पड़े थे ताले - Gopalganj School

गोपालगंज जिले के अरार गांव के एक सरकारी स्कूल में असामाजिक तत्वों की अनोखी बदमाशी से छात्र और शिक्षक दोनों परेशान हैं. बुधवार की सुबह जब स्कूल कमरे में लगे ताला नहीं खुला तो सभी हैरान रह गए. ये पहली बार नहीं हुआ था. पहले भी इसी तरह केमिकल डालकर ताले को जाम कर दिया गया था. पढ़ें, विस्तार से.

ताला नहीं खुला.
ताला नहीं खुला. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 5:44 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के अरार गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में असमाजिक तत्वों द्वारा स्कूल कमरे में लगे ताले में केमिकल डाल दिया गया. केमिकल डालने के कारण दरवाजा पर लगे ताले नहीं खुल सके. जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक काफी परेशान रहे. शिक्षकों ने बताया कि सोमवार को भी कमरे के सभी आठ ताला में केमिकल डाला गया था. जिसे काट कर नया ताला लगाया गया था, और आज फिर इस तरह की घटना हुई है.

अरार गांव का स्कूल.
अरार गांव का स्कूल. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः सदर प्रखंड के अरार गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में कुल 156 छात्र छात्राएं पढ़ते हैं. 10 शिक्षक तैनात हैं. बुधवार को स्कूल में मोहर्रम की छुट्टी थी. गुरुवार को जब स्कूल खोलने के लिए रसोइया पहुंची तो ताला नहीं खुला. काफी प्रयास के बाद भी जब ताला नहीं खुला तब उसने स्कूल के शिक्षको को इसकी जानकारी दी. जानकारी पाकर स्कूल के शिक्षक भी ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन ताला नहीं खुला.

बरामदा में पढ़ती छात्राएं.
बरामदा में पढ़ती छात्राएं. (ETV Bharat)

बरामदे में पढ़ाईः तभी छात्र-छात्राएं भी स्कूल पहुंच गए. जिसके बाद अपना क्लास रूम खुला हुआ ना देख कर स्कूल के बरामदे में काफी देर तक इंतजार किए. कुछ बच्चे वापस अपने घर चले गए जबकि कुछ बच्चे बरामदे और खुले हुए कुछ अन्य कमरे में बैठ कर पढ़ाई कर सके. इस घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षकों ने अपने अधिकारियों को दी. आशंका जताई जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्व स्कूल की चारदीवारी फांद कर पहुंचे होंगे और कोई केमिकल सभी तालों में डाल दिया होगा.

"हम लोग जब स्कूल पहुंचे तो रसोईया द्वारा क्लास रूम में लगे ताला को खोला जा रहा था, लेकिन ताला नहीं खुल सका. बच्चों को किसी तरह बरामदे में और कुछ अन्य क्लास रूम में पढ़ाया जा रहा है. सोमवार को भी आठ ताला में केमिकल डाला गया था जिसे काट कर नया ताला लगाया गया था, और आज फिर इस तरह की घटना हुई है."- विनोद शर्मा, शिक्षक

इसे भी पढ़ेंः 'अब हमलोग क्या करेंगे, बाढ़ जैसे हालात में इतनी दूर स्कूल कैसे जाएंगे', गोपालगंज में बच्चों की बढ़ी मुसीबत - Gopalganj Education

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के अरार गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में असमाजिक तत्वों द्वारा स्कूल कमरे में लगे ताले में केमिकल डाल दिया गया. केमिकल डालने के कारण दरवाजा पर लगे ताले नहीं खुल सके. जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक काफी परेशान रहे. शिक्षकों ने बताया कि सोमवार को भी कमरे के सभी आठ ताला में केमिकल डाला गया था. जिसे काट कर नया ताला लगाया गया था, और आज फिर इस तरह की घटना हुई है.

अरार गांव का स्कूल.
अरार गांव का स्कूल. (ETV Bharat)

क्या है मामलाः सदर प्रखंड के अरार गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में कुल 156 छात्र छात्राएं पढ़ते हैं. 10 शिक्षक तैनात हैं. बुधवार को स्कूल में मोहर्रम की छुट्टी थी. गुरुवार को जब स्कूल खोलने के लिए रसोइया पहुंची तो ताला नहीं खुला. काफी प्रयास के बाद भी जब ताला नहीं खुला तब उसने स्कूल के शिक्षको को इसकी जानकारी दी. जानकारी पाकर स्कूल के शिक्षक भी ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन ताला नहीं खुला.

बरामदा में पढ़ती छात्राएं.
बरामदा में पढ़ती छात्राएं. (ETV Bharat)

बरामदे में पढ़ाईः तभी छात्र-छात्राएं भी स्कूल पहुंच गए. जिसके बाद अपना क्लास रूम खुला हुआ ना देख कर स्कूल के बरामदे में काफी देर तक इंतजार किए. कुछ बच्चे वापस अपने घर चले गए जबकि कुछ बच्चे बरामदे और खुले हुए कुछ अन्य कमरे में बैठ कर पढ़ाई कर सके. इस घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षकों ने अपने अधिकारियों को दी. आशंका जताई जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्व स्कूल की चारदीवारी फांद कर पहुंचे होंगे और कोई केमिकल सभी तालों में डाल दिया होगा.

"हम लोग जब स्कूल पहुंचे तो रसोईया द्वारा क्लास रूम में लगे ताला को खोला जा रहा था, लेकिन ताला नहीं खुल सका. बच्चों को किसी तरह बरामदे में और कुछ अन्य क्लास रूम में पढ़ाया जा रहा है. सोमवार को भी आठ ताला में केमिकल डाला गया था जिसे काट कर नया ताला लगाया गया था, और आज फिर इस तरह की घटना हुई है."- विनोद शर्मा, शिक्षक

इसे भी पढ़ेंः 'अब हमलोग क्या करेंगे, बाढ़ जैसे हालात में इतनी दूर स्कूल कैसे जाएंगे', गोपालगंज में बच्चों की बढ़ी मुसीबत - Gopalganj Education

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.