ETV Bharat / state

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा विवाद: देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई आमने-सामने, दोनों ने एक-दूसरे को पद से हटाया, बैठक में होगा फैसला - ALL INDIA BISHNOI MAHASABHA

All India Bishnoi Mahasabha: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई और प्रधान देवेंद्र बूड़िया आमने-सामने हो गए हैं. जानें पूरा मामला.

All India Bishnoi Mahasabha
All India Bishnoi Mahasabha (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 3:11 PM IST

हिसार: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद तूल पकड़ रहा है. महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई और प्रधान देवेंद्र बूड़िया आमने-सामने हो गए हैं. दोनों ने एक-दूसरे को उनके पदों से हटा दिया है. कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देवेंद्र बूड़िया को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष पद से हटाने की जानकारी दी. कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि उनके स्थान पर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान नियुक्त किया.

कुलदीप बिश्नोई का पोस्ट: कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सदैव गुरु जंभेश्वर भगवान के दिखाए आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा की दिशा में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का प्रयास करती आई है और हमेशा करती रहेगी। व्यक्ति, पद और निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर हम सबको मिलकर समाज की एकजुटता की दिशा में कार्य करते रहना है। नई परिस्थितियों को देखते हुए समाज के सभी प्रबुद्धजनों से विचार विमर्श करने के बाद महासभा में प्रधान पद पर नई नियुक्ति की गई है। मुझे पूर्ण विश्वास है की श्री परसराम बिश्नोई जी स्वर्गीय श्री रामसिंह जी जी के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए महासभा को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। बोलो श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की जय"

All India Bishnoi Mahasabha
कुलदीप बिश्नोई ने जारी किया लेटर (All India Bishnoi Mahasabha)

देवेंद्र बूड़िया ने जारी किया पत्र: अब देवेंद्र बूड़िया का पत्र भी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने की बात कही है. पत्र में लिखा गया है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे ने अंतर्जातीय विवाह किया है, जिससे बिश्नोई समाज के लोगों में रोष है. इसलिए कुलदीप बिश्नोई को संयोजक के पद से हटाया जाता है. इस मामले को लेकर अब राजस्थान के मुक्तिधाम में बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों की बैठक होगी. जिसमें दोनों पक्षों का विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

All India Bishnoi Mahasabha
देवेंद्र बूड़िया ने जारी किया पत्र (All India Bishnoi Mahasabha)

देवेंद्र बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई पर लगाए आरोप: बताया जा रहा है कि देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई के बीच राजस्थान चुनाव के वक्त से ही खटपट चल रही थी. देवेंद्र बूड़िया ने कहा था कि कुलदीप बिश्नोई ने उनको विधानसभा चुनाव में दस करोड़ चंदा एकत्र करने को कहा. जिसको वो पूरा नहीं कर सके. देवेंद्र ने कहा कि मैंने भव्य बिश्नोई को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिताने का पूरा प्रयास किया. उनके लिए घर घर जाकर वोट मांगे.

विधायक पर बदसलूकी का आरोप: देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि चार दिन पहले मुझे विधायक रणधीर पनिहार के पीए ने फोन पर दिल्ली बुलाया और कहा कि दो दिन से मुझे नलवा के विधायक रणधीर पनिहार बुला रहे हैं. देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब कुलदीप बिश्नोई के इशारे पर किया गया है.

All India Bishnoi Mahasabha
बैठक में होगा फैसला (All India Bishnoi Mahasabha)

विधायक रणधीर पनिहार की सफाई: नलवा से विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मेरा किसी के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. ना ही किसी तरह की कोई घटना हुई है. रणधीर पनिहार ने वीडियो जारी करके कहा कि हरियाणा भवन में कैमरे लगे हुए हैं. बिश्नोई सभा इक्कीस सदस्यों की कमेटी बना दें और कमेटी कैमरे में देख सकती है. सब पारदर्शी है.

ये भी पढ़ें- बिश्नोई सभा के प्रधान देवेंद्र बुड़िया का वायरल वीडियो, बोले- हरियाणा बीजेपी विधायक ने की बदसलूकी, पनिहार बोले- मनगढ़ंत आरोपों पर क्या कहूं

हिसार: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद तूल पकड़ रहा है. महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई और प्रधान देवेंद्र बूड़िया आमने-सामने हो गए हैं. दोनों ने एक-दूसरे को उनके पदों से हटा दिया है. कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देवेंद्र बूड़िया को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष पद से हटाने की जानकारी दी. कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि उनके स्थान पर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान नियुक्त किया.

कुलदीप बिश्नोई का पोस्ट: कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सदैव गुरु जंभेश्वर भगवान के दिखाए आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा की दिशा में अपने कर्तव्यों को पूरा करने का प्रयास करती आई है और हमेशा करती रहेगी। व्यक्ति, पद और निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर हम सबको मिलकर समाज की एकजुटता की दिशा में कार्य करते रहना है। नई परिस्थितियों को देखते हुए समाज के सभी प्रबुद्धजनों से विचार विमर्श करने के बाद महासभा में प्रधान पद पर नई नियुक्ति की गई है। मुझे पूर्ण विश्वास है की श्री परसराम बिश्नोई जी स्वर्गीय श्री रामसिंह जी जी के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए महासभा को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। बोलो श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की जय"

All India Bishnoi Mahasabha
कुलदीप बिश्नोई ने जारी किया लेटर (All India Bishnoi Mahasabha)

देवेंद्र बूड़िया ने जारी किया पत्र: अब देवेंद्र बूड़िया का पत्र भी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने की बात कही है. पत्र में लिखा गया है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे ने अंतर्जातीय विवाह किया है, जिससे बिश्नोई समाज के लोगों में रोष है. इसलिए कुलदीप बिश्नोई को संयोजक के पद से हटाया जाता है. इस मामले को लेकर अब राजस्थान के मुक्तिधाम में बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों की बैठक होगी. जिसमें दोनों पक्षों का विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएगी.

All India Bishnoi Mahasabha
देवेंद्र बूड़िया ने जारी किया पत्र (All India Bishnoi Mahasabha)

देवेंद्र बूड़िया ने कुलदीप बिश्नोई पर लगाए आरोप: बताया जा रहा है कि देवेंद्र बूड़िया और कुलदीप बिश्नोई के बीच राजस्थान चुनाव के वक्त से ही खटपट चल रही थी. देवेंद्र बूड़िया ने कहा था कि कुलदीप बिश्नोई ने उनको विधानसभा चुनाव में दस करोड़ चंदा एकत्र करने को कहा. जिसको वो पूरा नहीं कर सके. देवेंद्र ने कहा कि मैंने भव्य बिश्नोई को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिताने का पूरा प्रयास किया. उनके लिए घर घर जाकर वोट मांगे.

विधायक पर बदसलूकी का आरोप: देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि चार दिन पहले मुझे विधायक रणधीर पनिहार के पीए ने फोन पर दिल्ली बुलाया और कहा कि दो दिन से मुझे नलवा के विधायक रणधीर पनिहार बुला रहे हैं. देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि जब मैं वहां पहुंचा तो मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब कुलदीप बिश्नोई के इशारे पर किया गया है.

All India Bishnoi Mahasabha
बैठक में होगा फैसला (All India Bishnoi Mahasabha)

विधायक रणधीर पनिहार की सफाई: नलवा से विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मेरा किसी के साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. ना ही किसी तरह की कोई घटना हुई है. रणधीर पनिहार ने वीडियो जारी करके कहा कि हरियाणा भवन में कैमरे लगे हुए हैं. बिश्नोई सभा इक्कीस सदस्यों की कमेटी बना दें और कमेटी कैमरे में देख सकती है. सब पारदर्शी है.

ये भी पढ़ें- बिश्नोई सभा के प्रधान देवेंद्र बुड़िया का वायरल वीडियो, बोले- हरियाणा बीजेपी विधायक ने की बदसलूकी, पनिहार बोले- मनगढ़ंत आरोपों पर क्या कहूं

Last Updated : Nov 13, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.