नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गांवों का कायाकल्प करने के लिए 9000 करोड़ रुपये का बजट रखा है. विभिन्न गांवों में 1300 से अधिक विकास कार्य चल रहे हैं. आचार संहिता के कारण काम रुक गए थे. विकास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को विकास मंत्री गोपाल राय ने 41 विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अफसरों ने प्रगति रिपोर्ट रखी और गांवों में चल रही परियोजनाओं में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आगामी 27 और 28 जून को दिल्ली सचिवालय में सभी विभागों का विशेष कैंप लगाया जाएगा. इस कैंप में समस्याओं का निपटारा किया जाएगा, जिससे विकास कार्य रफ्तार पकड़ सके.
बैठक में विकास विभाग, दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड, एमसीडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया है. इसका उद्देश्य दिल्ली के गांवों में हर तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के गांवों से संबंधित विकास कार्य में तेजी लाने के लिए दिल्ली सचिवालय में विधायकों एवं ग्राम विकास बोर्ड, एमसीडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई. गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछली बोर्ड मीटिंग में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने जिन योजनाओं को मंजूरी दी थी, उसको जल्द पूरा करने को लेकर समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड ने फिर तोड़े सभी रिकॉर्ड, सर्वाधिक बिजली मांग पहुंची 8656 MW
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के सभी संबंधित विधायकों के साथ हुई समीक्षा बैठक में हर विधान सभा के गांवों में विकास से संबंधित जो प्रस्ताव आए हैं, उनका स्टेटस रिपोर्ट संबंधित विभाग के अधिकारियों ने विधायक के सामने रखे और उससे संबंधित दिक्कतों को दूर किया गया. गांवों के विकास से संबंधित कार्यों को गति देने के लिए आगामी 27 और 28 जून को सभी संबंधित विभागों के साथ एक विशेष कैंप दिल्ली सचिवालय में लगाया जाएगा.
गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों व बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. दिल्ली सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में ढाई रुपए में मिलेगी स्टील की प्लेट, चम्मच और गिलास