अलीराजपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर पी लिया. इस घटना में महिला समेत दोनों बच्चों की मौत हो गई. महिला ने जहर क्यों पीया इस बात को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस को फिलहाल पारिवारिक विवाद की जानकारी मिली है लेकिन जांच जारी है.
महिला ने बच्चों के साथ पीया जहर
अलीराजपुर के बोरी थाना क्षेत्र के सूडी गांव में रेशम की शादी हुई थी. उसका मायका देलवानी जोबट था. इस महिला के चार बच्चे हैं. ससुराल वालों का कहना है कि रेशम अक्सर अपने मायके में ही रहती थी लेकिन मार्च 2023 से वह ससुराल में ही थी. इस महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर पी लिया. जहर पीने से तीनों की मौत हो गई.
20 दिन पहले चली गई थी मायके
ससुराल पक्ष का कहना है कि 20 दिन पहले रेशम अपने बच्चों को लेकर अपने मायके देलवानी जोबट चली गई थी. ससुराल में बोलकर गई थी कि कुछ दिनों में आ जाउंगी. लेकिन नहीं आई.
जबरन दूसरी शादी कराने का आरोप
ससुराल वालों का आरोप है कि 18 फरवरी को रेशम की आमखूंट में जबरन दोबारा शादी करवा दी गई. इस बात से वह नाराज थी और 22 फरवरी को उसने दो बच्चों के साथ जहर पी लिया. इसमें उसके तीन साल के बेटे और सात माह की बच्ची समेत उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: |
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में एसपी राजेश व्यास ने बताया कि "महिला के बच्चों के साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी पता की जा रही है. फिलहाल सही स्थिति की जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी."