अलीराजपुर. आप सोच रहे होंगे कि पीएम आवास में स्कूल क्यों चल रहा है? इसके पीछे की क्या वजह है? तो आपको बता दें कि स्कूल के लिए एकमात्र भवन इतना जर्जर हो चुका है कि वह कब गिर जाए पता नहीं. यह एक बड़ी समस्या शिक्षकों और बच्चों के लिए बनी हुई है. यही वजह है कि अलीराजपुर के रामपुरा गांव में अब सरकारी स्कूल को पीएम आवास के एक घर में चलाया जा रहा है.
जर्जर हुआ पुराना भवन, किसी को सुध नहीं
प्राइमरी स्कूल को पीएम आवास में चलाने और उसके जर्जर भवन के मामले में अफसर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आ रहे हैं. कई साल बाद भी जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही, जो स्कूल भवन की और ध्यान दिया जाए. स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने बताया कि जर्जर भवन की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी गई. स्कूल भवन के जर्जर होने से छात्र कभी छत से टपकते पानी की समस्या से जूझते,तो कभी उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस होता. इस वजह से कभी वहां पेड़ के नीचे तो कभी पीएम आवास के तहत बने घरों में स्कूल लगाना पड़ता.
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि बेहतर शिक्षा के जो दावे प्रदेश के मुख्यमंत्री करते हैं वह तमाम दावे अलीराजपुर में फेल हो जाते हैं. स्कूली बच्चे आज भी पीएम आवास योजना के तहत बने गांव के घरों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. मगर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का इस और ध्यान ही नहीं है.