अलीगढ़ : अलीगढ़ में पांच दिन पहले पुलिस चौकी के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए दारोगा की रविवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई. खैर थाना क्षेत्र के पलवल-अलीगढ़ हाईवे पर स्थित सौफा चौकी इंचार्ज सेंसरपाल सिंह को बीते मंगलवार रात चौकी के सामने ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिनको तत्काल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था. वहां गम्भीर हालात को देखते हुए हुए डाॅक्टरों ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था. जिनकी पांच दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई.
बता दें, अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित सौफा चौकी पर तैनात दारोगा सेंसरपाल सिंह को 10 सितम्बर देर रात चौकी के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. हादसे में सेंसरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद वाहन चालक दारोगा को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर वाहन समेत मौके से फरार हो गया था.
वहीं दारोगा के घायल होने के सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन नजदीक के सरकारी अस्पताल खैर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात को बेहद गंभीर देखते हुए अलीगढ़ JN मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया. बाद में डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया. जिनकी रविवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई. सेंसरपाल मूलरूप से जिला बागपत के रहने वाले और अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के पलवल- अलीगढ़ हाईवे स्थित सौफा चौकी पर तैनात थे.
यह भी पढ़ें : बाइक सवारों की टक्कर से सिपाही की मौत, दो साल पहले हुई थी शादी
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में ट्रैक्टर और बाइक टकराई, दबंगों ने नशे में पुलिसकर्मियों से की मारपीट