अलीगढ़: चेन्नई में आयोजित चौथी साउथ एशियन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलीगढ़ की नीरू पाठक ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, 400 x 4 रिले रेस में गोल्ड और 200 मीटर दौड़ में ब्रोंज मेडल जीतकर देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. साधारण से किसान परिवार में जन्मी नीरू की उपलब्धि से परिजन खुश हैं. इससे पहले नीरू पेरू के लीमा शहर में अंतरराष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रिले रेस में वह पांचवें स्थान पर थी.
वहीं एथलीट नीरु पाठक ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान दो दिनों में तीन मेडल हासिल किए हैं. बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन इसके साथ ही नीरु ने कहा कि अभी मेरा यह बेस्ट नहीं है, मेडल मिलने से खुशी है लेकिन आगे के लिए बहुत अच्छा कोशिश करूंगी. नीरु ने बताया कि आगे इंटरनेशनल लेवल के कंपटीशन के अच्छे से तैयारी करूंगी, ताकि देश के लिए मेडल ला सकूं.
यूपी एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. नीरू की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता काफी खुश हैं और जमकर जश्न भी मनाया. आगे उनकी भी इच्छा है कि उनकी बेटी देश के लिए मेडल लाती रहे.
बता दें कि नीरू पाठक अलीगढ़ में इगलास इलाके के गदाखेड़ा के किसान राजवीर शर्मा की बेटी हैं. बचपन से ही नीरू की रुचि एथलीट में रही है. जिले स्तर पर एथलीट प्रतियोगिता में मेडल जीत कर आगे बढ़ी हैं. नीरू आर्थिक तंगी को हराकर लगातार सफलता के ट्रैक पर दौड़ रही हैं. अब नीरू इंटरनेशनल एथलीट प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल जीत रही है.