अलीगढ़ : सांगवान सिटी रोड पर झाड़ियां में हत्या कर सोमवार को फेंके गए शव की शिनाख्त के बाद पुलिस के सामने हत्या का राज खोलना बड़ी चुनौती है. युवक की गला काटकर हत्या की गई है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं युवक के पिता ने भी किसी पर अंदेशा नहीं जताया है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या का खुलासे का प्रयास कर रही है.
निरंजनपुरी में रहने वाले गौरव गुप्ता (38) आरटीओ ऑफिस में एजेंट का काम करते थे. उनके पिता भी यही काम करते हैं. दो भाई, बहनों में गौरव सबसे बड़ा था. मां की मौत एक साल पहले हो चुकी है. बहन की भी शादी हो चुकी है. फिलवक्त गौरव पिता के साथ अकेले रहता था. बताया जा रहा है कि रविवार रात को खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए निकला था. जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सोमवार सुबह सांगवान सिटी रोड पर गौरव का शव खून से सना हुआ मिला. गले को धारदार हथियार से हमला कर रेता गया था.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. हालांकि देर शाम पिता प्रदीप गुप्ता ने अपने पुत्र के रूप में शव की पहचान की. प्रदीप गुप्ता ने किसी भी तरह की रंजिश या विवाद से इंकार किया है. हालांकि पुलिस इस हत्या के पीछे कारण और आरोपी को तलाशने की बात कह रही है. थाना क्वार्सी प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है. सर्विलांस व सीसीटीवी के आधार पर जांच चल रही है. गौरव का मोबाइल उसके शव के पास में ही पड़ा मिला. सर्विलांस टीम मोबाइल से हत्या की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, ईंट से वार कर उतारा था मौत के घाट