ETV Bharat / state

बिहार में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट हुआ जारी, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Today - BIHAR WEATHER TODAY

Bihar weather update: बिहार में मौसम ने सोमवार को अचानक करवट बदल ली. बारिश के चलते बगहा, गोपालगंज और छपरा समेत प्रदेश के कई जिले के शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली. प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना है. 21 और 22 मई को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 9:35 PM IST

पटना: बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम के बदले मिजाज ने बगहा, गोपालगंज और छपरा समेत प्रदेश के कई जिलों भीषण गर्मी से राहत दी. बगहा में आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिन तक मौसम सुहाना रहेगा. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लेकर हल्की बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उमस भरी गर्मी से राहत: सुबह से तेज हवा जे साथ बारिश हो रही है. आकाशीय बिजली को लेकर भी वेदर डिपार्टमेंट की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. बहरहाल, लोगों को पड़ रही प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. आसमान में काले बादल छा गए रहे और तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया. वहीं विभाग ने सीमांचल और उत्तर बिहार में ठनका और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने 21 और 22 मई के लिए प्रदेश के 22 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर जिलों के नाम शामिल हैं. हालांकि बगहा, गोपालगंज और छपरा में जोरदार बारिश हो रही है. बगहा में आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है.

15 जून तक मॉनसून की एंट्री : बता दें कि IMD के मुताबिक मॉनसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है.मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही प्री मॉनसून भी दस्तक देगी. आईएमडी के अनुसार बिहार में 15 जून तक मॉनसून की एंट्री हो जायेगी. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव की वजह से उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम के बदले मिजाज ने बगहा, गोपालगंज और छपरा समेत प्रदेश के कई जिलों भीषण गर्मी से राहत दी. बगहा में आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिन तक मौसम सुहाना रहेगा. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लेकर हल्की बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

उमस भरी गर्मी से राहत: सुबह से तेज हवा जे साथ बारिश हो रही है. आकाशीय बिजली को लेकर भी वेदर डिपार्टमेंट की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. बहरहाल, लोगों को पड़ रही प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. आसमान में काले बादल छा गए रहे और तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया. वहीं विभाग ने सीमांचल और उत्तर बिहार में ठनका और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने 21 और 22 मई के लिए प्रदेश के 22 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर जिलों के नाम शामिल हैं. हालांकि बगहा, गोपालगंज और छपरा में जोरदार बारिश हो रही है. बगहा में आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है.

15 जून तक मॉनसून की एंट्री : बता दें कि IMD के मुताबिक मॉनसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है.मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही प्री मॉनसून भी दस्तक देगी. आईएमडी के अनुसार बिहार में 15 जून तक मॉनसून की एंट्री हो जायेगी. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव की वजह से उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.

ये भी पढ़ें

इस दिन बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा, आ रहा है मानसून, पढ़ लीजिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश, अगले तीन घंटे के लिए चेतावनी जारी, तेज हवा और वज्रपात को लेकर अलर्ट - rain in bihar

बिहार में बारिश का दौर फिर से शुरू, अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी, लोगों को गर्मी से राहत - rain alert in bihar

आ गई अच्छी खबर! इस दिन से होगी बिहार में झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत - Rain In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.