पटना: बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम के बदले मिजाज ने बगहा, गोपालगंज और छपरा समेत प्रदेश के कई जिलों भीषण गर्मी से राहत दी. बगहा में आंधी के साथ जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिन तक मौसम सुहाना रहेगा. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लेकर हल्की बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उमस भरी गर्मी से राहत: सुबह से तेज हवा जे साथ बारिश हो रही है. आकाशीय बिजली को लेकर भी वेदर डिपार्टमेंट की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. बहरहाल, लोगों को पड़ रही प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. आसमान में काले बादल छा गए रहे और तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहाना हो गया. वहीं विभाग ने सीमांचल और उत्तर बिहार में ठनका और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने 21 और 22 मई के लिए प्रदेश के 22 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर जिलों के नाम शामिल हैं. हालांकि बगहा, गोपालगंज और छपरा में जोरदार बारिश हो रही है. बगहा में आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है.
15 जून तक मॉनसून की एंट्री : बता दें कि IMD के मुताबिक मॉनसून ने अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है.मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही प्री मॉनसून भी दस्तक देगी. आईएमडी के अनुसार बिहार में 15 जून तक मॉनसून की एंट्री हो जायेगी. हालांकि उससे पहले भी बंगाल की खाड़ी में बनते दबाव की वजह से उत्तर बिहार में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.
ये भी पढ़ें
आ गई अच्छी खबर! इस दिन से होगी बिहार में झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत - Rain In Bihar