पटना : बिहार में कल 24 जिलों में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो सुबह से ही बारिश की झड़ी लग जाएगी. इन स्थानों पर 51 से 75 फीसदी तक अतिभारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.
बिहार में होगी जोरदार बारिश : बता दें कि बिहार में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जुमई और बांका में बारिश की संभावना बन रही है. इन इलाकों में ठनका गिरने का अलर्ट है.
इन जिलों में भी बरसेंगे बदरा : वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी में हल्की बारिश होगी. यहां पर मौसम विभाग की ओर से कोई तात्कालिक चेतावनी नहीं दी गई है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/GORpXs2RJa
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 25, 2024
19 जिलों में होगी 24 घंटे बाद बारिश : 26 अगस्त के बाद 27 अगस्त को भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इस दिन बिहार के 19 जिलों में जोरदार बारिश होगी जबकि अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश होगी. वहीं 28 अगस्त को दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों में घमासान होगा. शेष जिलों में इस दिन छिटपुट बारिश होगी.
ठनका से रहें सावधान : वज्रपात होने पर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. गर्जन होने पर कोशिश करें कि घर से बाहर न निकलें. पक्के मकानों में ही शरण लें. पेड़ के नीचे किसी भी हाल में न रुकें. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें. और सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें-