लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 48 घंटे तक मिश्रित मौसम रहने की संभावना है. जहां कुछ जिलों में लू चलने की संभावना तो कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.
पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश से कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश तथा तेज हवाओं के चलते तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई है. जिससे भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिली है. लेकिन, कुछ जिलों में अभी भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है, वहां हीट वेव कंडीशन जारी है. वहीं, 6 जून तक उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश व आंधी चलने का अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है. 7 से 10 जून तक उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना बनी हुई है.
समय से पूर्व हो सकती है मानसून की एंट्री : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है. इस बार मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में समय से पहले पहुंच सकता है. आम तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून आने की तिथि 15 से 18 जून के बीच में है. माना जा रहा है कि इस बार मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने औसत समय से दो-तीन दिन पहले एंट्री कर सकता है.
इस बार उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का अनुमान : मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि उत्तर प्रदेश में इस बार औसत से 5 से लेकर 10% तक अधिक बारिश होने की संभावना है. पिछले दो वर्षों में औसत बारिश सामान्य से कम रिकॉर्ड की गई. 2022 में औसत बारिश 746.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 533.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई थी जो कि 28.5% कम थी. वहीं, 2023 में सामान्य बारिश 746 के मुकाबले 619.3 मिली मीटर रिकार्ड की गई थी जोकि 17% कम थी. इस बार मानसूनी सीजन में अधिक बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान लगभग 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती जिले में 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन इलाकों में लू चलने की चेतावनी : बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, फिरोजाबाद, मैनपुरी एवं आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) होने की सम्भावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रही. दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में मौसम सुस्त रहेगा, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में हीटवेव कंडीशन जारी रहेगी. 7 जून के बाद एक बार फिर से मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी में इजाफा होने के साथ ही हीट वेव कंडीशन में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में आंखों में हो रही गंभीर समस्या, डॉक्टर ने बताए बचाव के ये उपाय - Medical News