बस्तर: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानि एचएमपीवी का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है. बढ़ते खतरे को देखकर लगता है आने वाले दिनों में मास्क लगाने का चलन फिर से शुरु हो सकता है. डॉक्टर और एक्सपर्ट जरुर ये बता रहे हैं कि ये घातक बीमारी नहीं लेकिन जिस तरह से संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं वो चिंताजनक हैं. बस्तर में वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने और दिशा निर्देशों का पालन करने को बोला गया है.
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानि एचएमपीवी का खतरा: बस्तर में टीकाकरण अधिकारी सीआर मैत्री ने बताया कि HMPV नया नहीं है. एक्सपर्ट के मुताबिक यह अधिक खतरनाक भी नहीं है. टीकाकरण अधिकारी सीआर मैत्री का कहना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सावधानी बरतने की आवश्यकता है. यह वायरस सांस से संबंधित समस्याएं उत्पन्न करता है. और इसके लक्षण सामान्य सर्दी और फ्लू जैसे होते हैं.
कैसे रखें अपना ध्यान: टीकाकरण अधिकारी सीआर मैत्री ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें मास्क पहनने, बार बार हाथ धोने और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञों की टीम को इस वायरस पर निगरानी रखने और इसके प्रभाव का अध्ययन करने का निर्देश दिया है. विभाग का कहना है कि कोरोना के अनुभव के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है. वायरस के प्रति सतर्क रहें और स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करें. बस्तर में इस तरह का कोई मामला आता है तो जांच कर सेंपल रायपुर भेजी जाएगी.