देहरादून: उत्तराखंड में फरवरी महीने के तीसरे हफ्ते में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग में 18 फरवरी को देर शाम से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. खास बात यह है कि न केवल तेज बारिश राज्य भर में देखने को मिल सकती है, बल्कि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी ठंड को बढ़ा सकती है.
उत्तराखंड में फरवरी महीने के पहले हफ्ते में कुछ दिन हुई बारिश और बर्फबारी के बाद अब तीसरे हफ्ते में एक बार फिर वही दौर वापस लौटने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 18 फरवरी से 22 फरवरी तक भारी बारिश ओलावृष्टि और पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. खास बात यह है कि इस साल बारिश के सीजन में प्रदेशवासियों को बौछारों का इंतजार था, लेकिन इस बार बहुत कम बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. उधर बसंत का महीना शुरू हो चुका है और अब फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर भी लौटता हुआ दिखाई दे रहा है.
पढ़ें-मौसम खुलते ही बर्फ से पटे ट्रैकों का रुख करने लगे पर्यटक, ट्रैकर्स से गुलजार हुआ डोडिताल
जाहिर है कि 18 फरवरी से राज्य भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर जो आकलन किया गया है, उसके बाद प्रदेश में तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.मौसम विभाग में बारिश और बर्फबारी को लेकर इन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस दौरान उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर पिथौरागढ़ में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा हिल स्टेशन मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, धनौल्टी और चोपता में भी अच्छी बर्फबारी हो सकती है. बर्फबारी और बारिश को लेकर इन संभावनाओं के बीच बॉर्डर क्षेत्र में सेना और आईटीबीपी के साथ ही आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में चार फीट तक जमीं बर्फ, केदारघाटी के निचले इलाकों में हो रही बारिश
आने वाले दिनों में न केवल उत्तराखंड बल्कि देश के दूसरे राज्यों में भी मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा. उत्तर भारत में दिल्ली पंजाब हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी मौसम का रुख बदलने के संकेत मिले हैं. इस तरह इन बाकी जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. पर्वतीय जनपदों में बर्फबारी के लिए भी पूर्वानुमान दिया गया है.
वहीं प्रदेश में मौसम बारिश और बर्फबारी के लिहाज से शनिवार को अनुकूल दिखाई देगा. यानी अगले 24 घंटे में राज्यभर में कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा और प्रदेश में कहीं भी बारिश या बराबरी को लेकर कोई संकेत नहीं मिले हैं. उधर मैदानी जिलों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद लगाई जा रही है. खास तौर पर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्का कोहरा लोगों को कुछ परेशान कर सकता है.