ETV Bharat / state

भाकपा माओवादियों का शहीदी सप्ताह शुरू, पूरे झारखंड में अलर्ट - martyrdom week of CPI Maoists

Martyrdom Week. भाकपा माओवादियों का 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक जारी रहेगा. इसे देखते हुए आईजी ने सुरक्षाबलों को नक्सली प्रभावित और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर सतर्क रहने की हिदायत दी है.

alert-in-jharkhand-regarding-martyrdom-week-of-cpi-maoist
माओवादियों का शहीद सप्ताह बैनर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 4:40 PM IST

रांची: नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू हो गया है. शहीदी सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों को शहीद का दर्जा देकर भाकपा माओवादी हर वर्ष 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, माआोवादियों के शहीदी सप्ताह को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

शहीदी सप्ताह को लेकर जानकारी देते आईजी (ETV BHARAT)

नक्सल प्रभावित और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अलर्ट

झारखंड पुलिस के आईजी अमल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाकपा माओवादी 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान कर चुके हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा शहीद सप्ताह को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शहीद सप्ताह के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख रास्तों को माओवादी प्रभाव के लिहाज से मैपिंग की गई है. इसके अलावा ग्रामीण बाजार हाट में पुलिस बलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा शहीद सप्ताह

पुलिस के द्वारा एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों की याद में भाकपा नक्सलियों के द्वारा शहीदी सप्ताह शुरू किया गया है. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादी शहीद सप्ताह मनाएंगे. माओवादियों के द्वारा इस दौरान पुलिस कैंप, सुरक्षा बलों के पोस्ट-पिकेट, पेट्रोल पार्टी, वीवीआईपी या बैंक स्कॉर्ट पार्टी को निशाना बनाया जा सकता है. इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

चाईबासा में पोस्टर बैनर और आईईडी बरामद

आईजी अमोल होमकर ने बताया कि शहीद सफ्ताह को लेकर चाईबासा के कुछ इलाकों में नक्सलियों के द्वारा पोस्टर बाजी की गई थी, जिसे पुलिस वालों के द्वारा हटा दिया गया है. वहीं, चाईबासा में ही माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए एक आईडी बम लगाया था, जिसे जवानों के द्वारा नष्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों का शहीदी सप्ताह, चाईबासा में नक्सलियों ने की जमकर पोस्टरबाजी, दहशत में ग्रामीण

ये भी पढ़ें: जानें, कौन है भाकपा माओवादियों की बड़ी राजदार, जिसके खुलासे से नक्सलियों को हो सकता है बड़ा नुकसान!

रांची: नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू हो गया है. शहीदी सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों को शहीद का दर्जा देकर भाकपा माओवादी हर वर्ष 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, माआोवादियों के शहीदी सप्ताह को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

शहीदी सप्ताह को लेकर जानकारी देते आईजी (ETV BHARAT)

नक्सल प्रभावित और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अलर्ट

झारखंड पुलिस के आईजी अमल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाकपा माओवादी 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान कर चुके हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा शहीद सप्ताह को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शहीद सप्ताह के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, नेशनल हाईवे और अन्य प्रमुख रास्तों को माओवादी प्रभाव के लिहाज से मैपिंग की गई है. इसके अलावा ग्रामीण बाजार हाट में पुलिस बलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा शहीद सप्ताह

पुलिस के द्वारा एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों की याद में भाकपा नक्सलियों के द्वारा शहीदी सप्ताह शुरू किया गया है. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादी शहीद सप्ताह मनाएंगे. माओवादियों के द्वारा इस दौरान पुलिस कैंप, सुरक्षा बलों के पोस्ट-पिकेट, पेट्रोल पार्टी, वीवीआईपी या बैंक स्कॉर्ट पार्टी को निशाना बनाया जा सकता है. इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

चाईबासा में पोस्टर बैनर और आईईडी बरामद

आईजी अमोल होमकर ने बताया कि शहीद सफ्ताह को लेकर चाईबासा के कुछ इलाकों में नक्सलियों के द्वारा पोस्टर बाजी की गई थी, जिसे पुलिस वालों के द्वारा हटा दिया गया है. वहीं, चाईबासा में ही माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए एक आईडी बम लगाया था, जिसे जवानों के द्वारा नष्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों का शहीदी सप्ताह, चाईबासा में नक्सलियों ने की जमकर पोस्टरबाजी, दहशत में ग्रामीण

ये भी पढ़ें: जानें, कौन है भाकपा माओवादियों की बड़ी राजदार, जिसके खुलासे से नक्सलियों को हो सकता है बड़ा नुकसान!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.