अल्मोड़ा: धौलछीना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने जमराड़ी बैण्ड क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक पिकअप से अंग्रेजी शराब का अवैध जखीरा पकड़ा गया है. वहीं दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त पिकअप को सीज किया गया है.
शुक्रवार को थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जमराड़ी बैंड से करीब दो किमी पहले पुल के पास एक पिकअप UK-01 CA-0102 को रोककर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान वाहन में 85 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से रखी पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप में सवार बिलोना बागेश्वर निवासी जीवन कुमार (40) पुत्र प्रकाश चन्द्र, तथा एठाड़ भराड़ी कपकोट बागेश्वर निवासी ललित आगरी (20) पुत्र रमेश आगरी को गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्तों के कब्जे से 85 पेटी अवैध रूप से रखी अंग्रेजी शराब बरामद होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, धौलछीना थाने में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया गया. धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया पिकअप से अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा गया है. बरामद शराब की कीमत 6 लाख 83 हजार 400 रुपये है. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया है.
पढे़ं-रुद्रप्रयाग पिता मर्डर केस, पुरसाड़ी जेल भेजे गए आरोपी बेटे, हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा
पढ़ें-1 हजार मजदूरों से पूछताछ, 10 हजार मोबाइल नंबर खंगाले, तब हुआ हरिद्वार ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, जानें वजह
पढ़ें- कर्ज चुकाने के लिए अपनाया लूट का रास्ता, गला रेतकर किया मर्डर, शातिर गिरफ्तार
पढ़ें- रुद्रप्रयाग में बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश