ETV Bharat / state

दुर्ग के सरकारी अस्पताल में दारू पार्टी पर नोटिस वाले एक्शन से हड़कंप, किस पर गिरेगी गाज - Alcohol party in Durg hospital

दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में स्टाफ की दारू पार्टी की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को नोटिस जारी किया है. इस पर अस्पताल प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि स्टाफ ने ऑन ड्यूटी दारू पार्टी की है.

ALCOHOL PARTY IN DURG HOSPITAL
दुर्ग के अस्पताल में दारू पार्टी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 7:36 PM IST

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस

दुर्ग: दुर्ग के अस्पताल में दारू पार्टी की जानकारी मिलने पर विभाग ने एक्शन लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने माना है कि उनके स्टाफ से गलती हुई है. अस्पताल के कुछ स्टाफ ऑन ड्यूटी दारू पार्टी कर रहे थे. 8 स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के नेहरू नगर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल का है. यहां होली के समय का एक लेटर सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दिया. लेटर में लिखा था कि चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में देर रात वहां के स्टाफ ने मरीजों का इलाज करने के बजाय दारू पार्टी की है. इस पर जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी ने संज्ञान लिया. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के एक रूम में भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली. इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ल ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया. साथ ही तीन दिनों में जवाब मांगा.

मामले में जांच की जा रही है. फाइनल रिपोर्ट बन जाने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. -डॉ अनिल शुक्ला,नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, दुर्ग

अस्पताल ने 8 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस: डॉ शुक्ला के मुताबिक हॉस्पिटल प्रबंधन ने जवाब में लिखा कि, "उन्होंने भी हॉस्पिटल भवन की जांच की. जांच के दौरान उन्हें शराब की बोतलें मिली हैं." इसके बाद डॉक्टर शुक्ला ने मामले में जांच बिठा दी है. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर और इंचार्ज से बयान लिए गए. सभी अलग-अलग बातें कह रहे थे. बाद में सीएम हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के जवाब में अपनी गलती मानी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने 8 छोटे कर्मचारियों को नोटिस जारी किया. वहीं, इस पूरे मामले में अधिकारी फाइनल रिपोर्ट बन जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

कोरबा में मरीज की मौत का मुद्दा गरमाया, एसपी से मिले परिजन, एफआईआर और मुआवजे की मांग की - New Korba Hospital Of Kosabadi
शारीरिक शोषण के बाद झुलसी युवती से स्वास्थ्यमंत्री ने की मुलाकात, रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज - Shyam Bihari Jaiswal
जशपुर में बैगा ने 18 दिन की बीमार बच्ची को गर्म लोहे से दागा, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती - Baby Girl Burnt With Hot Iron

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस

दुर्ग: दुर्ग के अस्पताल में दारू पार्टी की जानकारी मिलने पर विभाग ने एक्शन लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने माना है कि उनके स्टाफ से गलती हुई है. अस्पताल के कुछ स्टाफ ऑन ड्यूटी दारू पार्टी कर रहे थे. 8 स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग के नेहरू नगर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल का है. यहां होली के समय का एक लेटर सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दिया. लेटर में लिखा था कि चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में देर रात वहां के स्टाफ ने मरीजों का इलाज करने के बजाय दारू पार्टी की है. इस पर जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी ने संज्ञान लिया. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के एक रूम में भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली. इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ल ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया. साथ ही तीन दिनों में जवाब मांगा.

मामले में जांच की जा रही है. फाइनल रिपोर्ट बन जाने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. -डॉ अनिल शुक्ला,नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, दुर्ग

अस्पताल ने 8 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस: डॉ शुक्ला के मुताबिक हॉस्पिटल प्रबंधन ने जवाब में लिखा कि, "उन्होंने भी हॉस्पिटल भवन की जांच की. जांच के दौरान उन्हें शराब की बोतलें मिली हैं." इसके बाद डॉक्टर शुक्ला ने मामले में जांच बिठा दी है. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर और इंचार्ज से बयान लिए गए. सभी अलग-अलग बातें कह रहे थे. बाद में सीएम हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के जवाब में अपनी गलती मानी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने 8 छोटे कर्मचारियों को नोटिस जारी किया. वहीं, इस पूरे मामले में अधिकारी फाइनल रिपोर्ट बन जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

कोरबा में मरीज की मौत का मुद्दा गरमाया, एसपी से मिले परिजन, एफआईआर और मुआवजे की मांग की - New Korba Hospital Of Kosabadi
शारीरिक शोषण के बाद झुलसी युवती से स्वास्थ्यमंत्री ने की मुलाकात, रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज - Shyam Bihari Jaiswal
जशपुर में बैगा ने 18 दिन की बीमार बच्ची को गर्म लोहे से दागा, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती - Baby Girl Burnt With Hot Iron
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.