ETV Bharat / state

"पहले एक क्वॉर्टर में मस्त हो जाते थे, अब डबल में भी नशा नहीं हो रहा" शराब में मिलावट ! - Alcohol adulteration In Baikunthpur - ALCOHOL ADULTERATION IN BAIKUNTHPUR

Alcohol Adulteration In Baikunthpur कोरिया में शराब में मिलावट का खेल चल रहा है. लगभग जिले की सभी शराब दुकानों का यही हाल है. दुकान पहुंचने वाले ग्राहक इस बात से परेशान है कि उनसे पैसे भी ज्यादा ली जा रही है और चीज भी अच्छी नहीं मिल रही है. Korea Excise Department, Chhattisgarh News

Alcohol Adulteration
कोरिया में शराब में मिलावट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 1:52 PM IST

कोरिया: लाइसेंसधारी शराब की दुकानों में शराब की बोतलों में मिलावट का खेल चल रहा है. शराब में पानी मिलाने के बाद पैक करने के लिए नकली ढक्कन व हॉलोग्राम भी लगाए जा रहे हैं.

लाइसेंसधारी शराब दुकानों में मिलावट का खेल: शराब में मिलावट का खेल बैकुंठपुर, चरचा, पटना सहित जिल की कई लाइसेंसधारी शराब दुकानों में चल रहे हैं. मिलावट को लेकर आए दिन सेल्समैन से विवाद भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही कोरिया में शराब में मिलावट का खेल जारी है. शराब खरीदने वालों को कहना है कि लोकल स्तर पर शराब की बोटल्स में पैकिंग की जा रही है. पैसे ज्यादा लिए जा रहे हैं लेकिन शराब में मिलावट साफ पता चल रही है.

कोरिया में शराब में मिलावट (ETV Bharat Chhattisgarh)

शराब की रेट भी बढ़ गई है, और मिलावट भी हो रही है. पहले एक क्वॉर्टर में मस्त हो जाते थे, अब उससे डबल में भी नशा नहीं हो रहा- शराब खरीदने वाले

पूरी एक बोतल पीने के बाद नशा हो रहा है. दाम बढ़ गए हैं लेकिन पीने की मजबूरी भी है.-शराब खरीदने वाले

गुंडई चल रही है. लोकल पैकिंग की जा रही है. 80 रुपये की चीज 130 रुपये की हो गई है -शराब खरीदने वाले

अधिकारी ने बताया स्टाफ की कमी: आबकारी विभाग भी इस बात से अनजान नहीं है कि लाइसेंसधारी शराब दुकानों में शराब में मिलावट की जा रही है.
बैकुंठपुर के जिला आबकारी अधिकारी ने भी माना कि जिले में शराब की दुकानों में मिलावट का खेल चल रहा है. आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह ने पहले तो विभाग में स्टाफ की कमी का हवाला दिया. उन्होंने बताया कि विभाग में एक ही सब इंस्पेक्टर है, जिसके पास पांचों दुकानों का प्रभार है. साथ ही ये भी कहा कि सब इंस्पेक्टर को दुकानों में शराब में मिलावट की जांच करने को कहा गया है. सही रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है.

जशपुर का शराबी हॉस्टल वार्डन निलंबित, नशे में की थी बच्चों की पिटाई, अब उतरा साहब का नशा - Jashpur hostel Drunk Superintendent
शराब घोटाला केस: 11 जुलाई तक ED की रिमांड पर रहेंगे त्रिलोक और पप्पू ढिल्लन - Liquor scam case
शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार - Murder for liquor in Durg

कोरिया: लाइसेंसधारी शराब की दुकानों में शराब की बोतलों में मिलावट का खेल चल रहा है. शराब में पानी मिलाने के बाद पैक करने के लिए नकली ढक्कन व हॉलोग्राम भी लगाए जा रहे हैं.

लाइसेंसधारी शराब दुकानों में मिलावट का खेल: शराब में मिलावट का खेल बैकुंठपुर, चरचा, पटना सहित जिल की कई लाइसेंसधारी शराब दुकानों में चल रहे हैं. मिलावट को लेकर आए दिन सेल्समैन से विवाद भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही कोरिया में शराब में मिलावट का खेल जारी है. शराब खरीदने वालों को कहना है कि लोकल स्तर पर शराब की बोटल्स में पैकिंग की जा रही है. पैसे ज्यादा लिए जा रहे हैं लेकिन शराब में मिलावट साफ पता चल रही है.

कोरिया में शराब में मिलावट (ETV Bharat Chhattisgarh)

शराब की रेट भी बढ़ गई है, और मिलावट भी हो रही है. पहले एक क्वॉर्टर में मस्त हो जाते थे, अब उससे डबल में भी नशा नहीं हो रहा- शराब खरीदने वाले

पूरी एक बोतल पीने के बाद नशा हो रहा है. दाम बढ़ गए हैं लेकिन पीने की मजबूरी भी है.-शराब खरीदने वाले

गुंडई चल रही है. लोकल पैकिंग की जा रही है. 80 रुपये की चीज 130 रुपये की हो गई है -शराब खरीदने वाले

अधिकारी ने बताया स्टाफ की कमी: आबकारी विभाग भी इस बात से अनजान नहीं है कि लाइसेंसधारी शराब दुकानों में शराब में मिलावट की जा रही है.
बैकुंठपुर के जिला आबकारी अधिकारी ने भी माना कि जिले में शराब की दुकानों में मिलावट का खेल चल रहा है. आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह ने पहले तो विभाग में स्टाफ की कमी का हवाला दिया. उन्होंने बताया कि विभाग में एक ही सब इंस्पेक्टर है, जिसके पास पांचों दुकानों का प्रभार है. साथ ही ये भी कहा कि सब इंस्पेक्टर को दुकानों में शराब में मिलावट की जांच करने को कहा गया है. सही रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है.

जशपुर का शराबी हॉस्टल वार्डन निलंबित, नशे में की थी बच्चों की पिटाई, अब उतरा साहब का नशा - Jashpur hostel Drunk Superintendent
शराब घोटाला केस: 11 जुलाई तक ED की रिमांड पर रहेंगे त्रिलोक और पप्पू ढिल्लन - Liquor scam case
शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार - Murder for liquor in Durg
Last Updated : Jul 9, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.