श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में अलकनंदा नदी को गंदा किया जा रहा है. श्रीनगर बस अड्डे के समीप कूड़ा फेंका जा रहा है. यहां शहर भर का सैकड़ों टन कूड़ा नदी किनारे जमा किया जा रहा है. कूड़ा धीरे-धीरे नदी में भी गिर रहा है. इसके साथ ही कूड़े से उठने वाले दुर्गंध से लोग परेशान हैं. जबकि कूड़ा खाने से शहर भर की गाय और आवारा पशु बीमार पड़ रहे हैं. स्थानीय लोग कूड़े के ढ़ेर को हटाने के लिए प्रशासन को कई पत्र लिख चुके हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
स्थानीय निवासी गीता देवी का कहना है कि पिछले कई सालों से नदी किनारे बस अड्डे के समीप कूड़ा फेंका जा रहा है. कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेने मुश्किल हो गया है. लोगों को इलाके में बीमारी फैलने का खतरा सताता रहता है. स्थानीय आनंद भंडारी का कहना है कि कूड़े की गंध कई किलोमीटर तक फैली है. बगल में ही मंदिर है. फिर भी कूड़ा डंप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कई बार नगर निगम को इस बाबत शिकायत की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर की गई अनूठी पहल, धारों और नौलों की गई पूजा
वहीं नगर निगम श्रीनगर के सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी का कहना है कि शहर के बाहर नगर निगम को स्थायी ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि मिल चुकी है. यहां कूड़े का निस्तारण प्रकिया होनी है. इसके लिए बजट भी अवमुक्त किया जा चुका है. जल्द कूड़े का निस्तारण उक्त नई जगह पर होगा. टेंडर प्रकिया की जा रही है. जल्द गिरीगांव में बनाए जाने वाले नए ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण किया जाएगा.