ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, लोगों ने खाली किए मकान, विधायक आवास भी डूबा - Water Level of Alaknanda River - WATER LEVEL OF ALAKNANDA RIVER

Water Level of Alaknanda River अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. डर के कारण वाल्मीकि समाज के 5 परिवारों ने घरों को खाली कर दिया है. बेलनी स्थित हनुमान मंदिर से भी साधु-संतों और भक्तों ने मंदिर और आवासीय भवनों से सामान निकाल दिया है. विधायक आवास भी पानी-पानी हो गया है.

Water Level of Alaknanda River
खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 5:46 PM IST

खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी (VIDEO-ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण करके बह रही है. नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बहने से लोगों ने अपने आवासीय भवनों को खाली कर दिया. सुविधानगर में वाल्मीकि समाज के पांच परिवारों ने घरों को छोड़ दिया है. जबकि बेलनी में हनुमान मंदिर के साधु संतों और भक्तों ने सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर रख लिया है.

वहीं अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण कई मोहल्ले जल मग्न हो चुके हैं. यहां केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आवास भी पानी से लबालब हो चुका है. इसके अलावा द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के मुख्य पड़ाव गौंडार गांव के पास बनतोली नदी का जल स्तर बढ़ने से अस्थाई पुलिया को खतरा पैदा हो गया है. पिछले साल यहां पर स्थाई पुल नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण तेज बहाव में बह गया था. अब अस्थाई बनाए गए लकड़ी के पुल को भी खतरा पैदा हो गया है.

आवासीय भवनों को खतरा: ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है. बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. आज सुबह करीब दस बजे तेजी से नदी का जल स्तर बढ़ने लगा. अचानक से नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बढ़ गया, जिस कारण सुविधानगर में बसे वाल्मीकि समाज के पांच आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया. वाल्मीकि समाज के लोगों ने किसी तरह आनन-फानन में अपने घरों से सामान निकाला. इसके साथ ही बेलनी स्थित हनुमान मंदिर तक भी पानी पहुंचने वाला है. नदी बस आधा मीटर दूर तक बह रही है, जिस कारण मंदिर में रह रहे साधु-संतों के साथ भक्तों ने सामान निकाल लिया है.

विधायक आवास डूबा: वहीं केदारघाटी के अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में देर रात से हो रही भारी बारिश से कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हालात काफी बिगड़ गए हैं. वसंत विहार में विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत का आवास सहित कई घरों में देर रात बरसाती पानी घुस गया. सुबह होते-होते घरों के अहाते और रास्ते पानी से लबालब हो गए.

नगर क्षेत्र की स्टेट बैंक कॉलोनी के बीच में बहने वाला नाला भारी उफान पर आने से उसका पानी सड़क पर ऐसा बहने लगा मानो नदी इधर ही बह रही हो. नाले में क्षमता से अधिक पानी आने से इस मोहल्ले में कई घरों एवं दुकानों में पानी भर गया. नगर क्षेत्र के बंसत विहार में हालात ज्यादा खराब रहे, इसी क्षेत्र में सबसे अधिक घरों में पानी घुसा.

बनतोली पुल में नदी का रौद्र रूप: मदमहेश्वर घाटी में भी बारिश कहर बनकर बरस रही है. यहां द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव गौंडार गांव से आगे बनतोली पुल में नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिस कारण अस्थाई पुलिया भी बहने के कगार पर है. पिछले साल आई आपदा के कारण स्थाई पुलिया बह गई थी, जिसके बाद से ग्रामीण जनता यहां पर अस्थाई पुलिया से आवागमन कर रही है. क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर घाटी में नदियां उफान पर हैं. बनतोली में नदी का जल स्तर बढ़ने से अस्थाई पुलिया को खतरा पैदा हो गया है.

डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग क्षेत्रांर्गत देर रात्रि से निरंतर रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जनपद में कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं. ऐसे स्थानों पर पुलिस बल के स्तर से एहतियातन यातायात को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है और संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं.

लगातार हो रही बारिश के चलते ऐसे स्थानों पर निरंतर मलबा-पत्थर आने से मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही स्थिति फाटा चैकी क्षेत्रांर्गत स्थान डोलिया देवी और फाटा के समीप की है. जहां पर चट्टान खिसकने, पहाड़ी से पेड़ टूटकर सड़क पर आ जाने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है. मॉनसूनी बारिश के अलर्ट के चलते स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर से स्कूलों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त जिले से होकर गुजरने वाली अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे बड़े भारी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बाइक के ऊपर गौचर के पास गिरी चट्टान, हैदराबाद के दो युवकों की मौत

खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी (VIDEO-ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी रौद्र रूप धारण करके बह रही है. नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बहने से लोगों ने अपने आवासीय भवनों को खाली कर दिया. सुविधानगर में वाल्मीकि समाज के पांच परिवारों ने घरों को छोड़ दिया है. जबकि बेलनी में हनुमान मंदिर के साधु संतों और भक्तों ने सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर रख लिया है.

वहीं अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण कई मोहल्ले जल मग्न हो चुके हैं. यहां केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आवास भी पानी से लबालब हो चुका है. इसके अलावा द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के मुख्य पड़ाव गौंडार गांव के पास बनतोली नदी का जल स्तर बढ़ने से अस्थाई पुलिया को खतरा पैदा हो गया है. पिछले साल यहां पर स्थाई पुल नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण तेज बहाव में बह गया था. अब अस्थाई बनाए गए लकड़ी के पुल को भी खतरा पैदा हो गया है.

आवासीय भवनों को खतरा: ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर निचले क्षेत्रों में तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है. बदरीनाथ क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. आज सुबह करीब दस बजे तेजी से नदी का जल स्तर बढ़ने लगा. अचानक से नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बढ़ गया, जिस कारण सुविधानगर में बसे वाल्मीकि समाज के पांच आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया. वाल्मीकि समाज के लोगों ने किसी तरह आनन-फानन में अपने घरों से सामान निकाला. इसके साथ ही बेलनी स्थित हनुमान मंदिर तक भी पानी पहुंचने वाला है. नदी बस आधा मीटर दूर तक बह रही है, जिस कारण मंदिर में रह रहे साधु-संतों के साथ भक्तों ने सामान निकाल लिया है.

विधायक आवास डूबा: वहीं केदारघाटी के अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में देर रात से हो रही भारी बारिश से कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हालात काफी बिगड़ गए हैं. वसंत विहार में विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत का आवास सहित कई घरों में देर रात बरसाती पानी घुस गया. सुबह होते-होते घरों के अहाते और रास्ते पानी से लबालब हो गए.

नगर क्षेत्र की स्टेट बैंक कॉलोनी के बीच में बहने वाला नाला भारी उफान पर आने से उसका पानी सड़क पर ऐसा बहने लगा मानो नदी इधर ही बह रही हो. नाले में क्षमता से अधिक पानी आने से इस मोहल्ले में कई घरों एवं दुकानों में पानी भर गया. नगर क्षेत्र के बंसत विहार में हालात ज्यादा खराब रहे, इसी क्षेत्र में सबसे अधिक घरों में पानी घुसा.

बनतोली पुल में नदी का रौद्र रूप: मदमहेश्वर घाटी में भी बारिश कहर बनकर बरस रही है. यहां द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव गौंडार गांव से आगे बनतोली पुल में नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिस कारण अस्थाई पुलिया भी बहने के कगार पर है. पिछले साल आई आपदा के कारण स्थाई पुलिया बह गई थी, जिसके बाद से ग्रामीण जनता यहां पर अस्थाई पुलिया से आवागमन कर रही है. क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि भारी बारिश के कारण मदमहेश्वर घाटी में नदियां उफान पर हैं. बनतोली में नदी का जल स्तर बढ़ने से अस्थाई पुलिया को खतरा पैदा हो गया है.

डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग क्षेत्रांर्गत देर रात्रि से निरंतर रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जनपद में कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं. ऐसे स्थानों पर पुलिस बल के स्तर से एहतियातन यातायात को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है और संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं.

लगातार हो रही बारिश के चलते ऐसे स्थानों पर निरंतर मलबा-पत्थर आने से मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही स्थिति फाटा चैकी क्षेत्रांर्गत स्थान डोलिया देवी और फाटा के समीप की है. जहां पर चट्टान खिसकने, पहाड़ी से पेड़ टूटकर सड़क पर आ जाने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है. मॉनसूनी बारिश के अलर्ट के चलते स्थानीय जिला प्रशासन के स्तर से स्कूलों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त जिले से होकर गुजरने वाली अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे बड़े भारी, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बाइक के ऊपर गौचर के पास गिरी चट्टान, हैदराबाद के दो युवकों की मौत

Last Updated : Jul 6, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.