ETV Bharat / state

राजस्थान में अलकायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश, भिवाड़ी में दी जा रही हथियार चलाने की ट्रेनिंग, 6 संदिग्ध गिरफ्तार - Al Qaeda Module Busted

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 5:02 PM IST

Al Qaeda Module Busted, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. स्पेशल सेल ने राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश से 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी से छह संदिग्धों को दबोचा गया.

Al Qaeda Inspired Terrorist Module
राजस्थान के भिवाड़ी से छह संदिग्ध गिरफ्तार (ETV BHARAT GFX)
राजस्थान में अलकायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भिवाड़ी में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. साथ ही भिवाड़ी से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया गया कि राजस्थान के भिवाड़ी में संदिग्ध आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ : दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि दिल्ली, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अलकायदा से प्रभावित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इन तीन राज्यों से 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी में हथियार चलाने का प्रश‍िक्षण ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - दिल्ली में अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, यूपी-राजस्थान और झारखंड से 14 संदिग्ध हिरासत में - AL QAEDA TERROR MODULE BUSTED

बड़े स्तर पर दी जा रही थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग : उन्होंने बताया कि देश में खौफ का माहौल बनाने के लिए बड़े स्तर पर हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड में एटीएस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान अलकायदा से प्रेरित एक मॉड्यूल का खुलासा हुआ. इन तीनों राज्यों में करीब 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी मॉड्यूल का संचालन झारखंड की राजधानी रांची में किया जा रहा था. रांची निवासी डॉ. इश्तियाक टीम को लीड कर रहा था.

देश दहलाने की थी योजना : देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी थी. आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई. ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियार, गोला-बारूद समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

राजस्थान से छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान के भिवाड़ी में आतंकी गतिविधियां चल रही हैं. उसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर भिवाड़ी के चौपासनी इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी, जहां से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुए हैं. हालांकि, अभी तक आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.

राजस्थान में अलकायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भिवाड़ी में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. साथ ही भिवाड़ी से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया गया कि राजस्थान के भिवाड़ी में संदिग्ध आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ : दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि दिल्ली, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अलकायदा से प्रभावित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इन तीन राज्यों से 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी में हथियार चलाने का प्रश‍िक्षण ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - दिल्ली में अलकायदा से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, यूपी-राजस्थान और झारखंड से 14 संदिग्ध हिरासत में - AL QAEDA TERROR MODULE BUSTED

बड़े स्तर पर दी जा रही थी हथियार चलाने की ट्रेनिंग : उन्होंने बताया कि देश में खौफ का माहौल बनाने के लिए बड़े स्तर पर हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड में एटीएस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान अलकायदा से प्रेरित एक मॉड्यूल का खुलासा हुआ. इन तीनों राज्यों में करीब 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी मॉड्यूल का संचालन झारखंड की राजधानी रांची में किया जा रहा था. रांची निवासी डॉ. इश्तियाक टीम को लीड कर रहा था.

देश दहलाने की थी योजना : देश भर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी थी. आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई. ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियार, गोला-बारूद समेत कई विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

राजस्थान से छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान के भिवाड़ी में आतंकी गतिविधियां चल रही हैं. उसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर भिवाड़ी के चौपासनी इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी, जहां से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुए हैं. हालांकि, अभी तक आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.