कुल्लू: शुक्रवार आज 10 मई को देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान परशुराम की जयंती भी मनाई जाती है और शुभ मुहूर्त के साथ लोग अपने लिए खरीदारी भी करते हैं. सनातन धर्म में अगर जातक अपनी राशियों के अनुसार विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी करते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा. इसके बारे आचार्य दीप कुमार डिटेल्स में बाता रहे हैं.
राशियों के अनुसार जातक ऐसे करें सामानों की खरीदारी
आचार्य दीप कुमार का कहना है भारत में अक्षय तृतीया का अपना विशेष महत्व है. इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी के साथ अन्य चीजों का भी विशेष महत्व है. कुल बारह राशियां हैं. जातकों को राशि के अुनसार खरीदारी करने पर इस दिन विशेष लाभ मिलता है.
- मेष राशि के जातक को इस दिन लाल रंग के वस्त्र, मसूर की दाल और तांबे से बनी चीजे खरीदने से विशेष लाभ होगा.
- वृष राशि के जातक अक्षय तृतीया के दिन चांदी से बने आभूषण, चावल और बाजरा खरीद सकते हैं. इससे उन पर माता लक्ष्मी की कृपा बनेगी और उनके जीवन में संपन्नता रहेगी.
- मिथुन राशि के जातकों के स्वामी बुध ग्रह हैं. अक्षय तृतीया के दिन उन्हें हरे रंग की चीज खरीदनी चाहिए. इसके साथ ही उनके लिए मूंग, धनिया आदि की खरीदारी शुभ रहेगी.
- कर्क राशि के जातकों के लिए सफेद चीज खरीदना शुभ रहेगा. कर्क राशि के जातक दूध या दूध से बनी चीजे तथा चावल खरीद कर पुण्य कमा सकते हैं.
- सिंह राशि के जातक बूंदी के लड्डू, पीले फल, सोना खरीदें इससे उन्हें लाभ की प्राप्ति होगी और सूर्य देव भी प्रसन्न रहेंगे.
- कन्या राशि के भी स्वामी ग्रह बुध हैं और इस राशि के जातकों को हरे रंग की वस्तुएं और मूंग की दाल अक्षय तृतीया के दिन खरीदना शुभकारी रहेगा.
- तुला राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है और ऐसे जातकों को चांदी से बनी चीजे, चावल, चीनी खरीदनी चाहिए. इन चीजों को खरीदने से उनके सौभाग्य में वृद्धि होगी.
- वृश्चिक राशि के जातक अक्षय तृतीया के दिन तांबे से बनी चीजों की खरीदारी करें और उसके साथ गुड़ भी खरीदे. इससे उनके जीवन में संपन्नता आएगी.
- धनु राशि के जातक इस दिन पीली वस्तु के साथ सोने की खरीदारी करना शुभ रहेगा. इसके अलावा भी इस दिन केला और चावल भी खरीद सकते हैं.
- मकर राशि के जातकों के स्वामी ग्रह शनि है. इस दिन उन्हें लोहे से बनी वस्तुएं खरीदनी चाहिए. इसके साथ ही वह उड़द की दाल भी खरीद सकते हैं. जो उनके लिए शुभ रहेगा.
- कुंभ राशि के जातक अक्षय तृतीया वाले दिन तिल खरीद सकते हैं इससे उनकों बहुत लाभ मिलेगा. साथ ही लोहे से बनी चीजें भी इस दिन जातक खरीद सकते हैं.
- मीन राशि के जातकों को इस दिन हल्दी, पीली दाल, केला आदि खरीदने से लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: आज है अक्षय तृतीया, परशुराम व मातंगी जयंती और खरीदारी का शुभ दिन
ये भी पढ़ें: आज सोना खरीदने से पहले जानें शुभ मुहूर्त, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा