AKSHAYA TRITIYA 2024। अक्षय तृतीया इस बार 10 मई को पड़ रही है. ज्योतिष आचार्य की माने तो अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही शुभ होता है. सबसे बड़ी बात यही होती है कि इस दिन किसी भी तरह का शुभ मुहूर्त नहीं देखा जाता है. हर तरह के शुभ कार्य इस दिन किए जा सकते हैं, फिर चाहे वो मांगलिक कार्य हो या किसी भी तरह के शुभ कार्य हो. इस दिन सब कुछ मान्य होता है और काफी शुभ और फलदाई होता है.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार अक्षय तृतीया 10 मई दिन शुक्रवार को पड़ रही है और अक्षय तृतीया के दिन इस बार शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त से लेकर के दिन में 11:00 बजे के बीच में विशेष मुहूर्त है. इसी समय पूजन करने का विशेष विधान भी है. शास्त्रों में ऐसा उल्लेख है कि अक्षय तृतीया के दिन जो व्यक्ति ब्रह्म मुहूर्त से लेकर के 11:00 के बीच में पूजन करता है और फिर उसके बाद इस शुभ मुहूर्त में दान दक्षिणा करते हैं, तो बहुत ही विशेष फलदाई होता है.
अक्षय तृतीया पर बन रहे कई योग
अक्षय तृतीया के दिन इस बार कई योग भी बन रहे हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी योग और धन योग बन रहा है. इसके अलावा शुक्रादित्य योग भी बन रहा है. शश योग और मालव्य राजयोग भी बन रहा है. अक्षय तृतीया के दिन इस बार रोहिणी नक्षत्र के अलावा शुभ योग भी आ रहा है. व्रज योग भी है. इतने सारे योग इस बार पड़ रहे हैं, जिसके चलते इस बार की अक्षय तृतीया और विशेष हो गई है.
शुभ मुहूर्त में करें ये दान
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन कई ऐसी वस्तुएं होती हैं. जिनका शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ के बाद अगर दान किया जाए तो बहुत फलदाई होता है. ये दान किसी जरूरतमंद को भी कर सकते हैं. किसी पंडित पुजारी को भी कर सकते हैं. जिन वस्तुओं का दान करना है. उनमें जैसे घड़ा है, सत्तू है, फल का दान हो गया, शक्कर का दान हो गया, वस्त्र का दान हो गया,वरुमाल का दान हो गया, अक्षय तृतीया के दिन इन सब का दान करना बहुत ही फलदाई माना गया है. ऐसा माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में विशेष पूजा पाठ के साथ अगर इसका दान किया जाए तो काफी शुभ होता है और अच्छे फल की प्राप्ति होती है.
यहां पढ़ें... 16 साल बाद अक्षय तृतीया में बन रहा ऐसा संयोग, इस दिन जरूर कर लें ये 5 काम, होगा लाभ ही लाभ जलवायु परीक्षण का देशी तरीका!अक्षय तृतीया पर पता लगा लेते हैं किस माह कितनी बारिश होगी |
हर तरह के काम के लिए शुभ समय
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि अक्षय तृतीया एक ऐसा दिन होता है. जिस दिन किसी भी तरह का शुभ कार्य किया जा सकता है. इसमें कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं देखा जाता है. इसके अलावा इस बार के अक्षय तृतीया में तो कई बड़े-बड़े विशेष योग भी बन रहे हैं. अलग-अलग तरह के योग बन रहे हैं, जो बहुत ही फलदाई हैं. ऐसे में यह समय किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए किसी भी शुभ कार्य के लिए मांगलिक कार्य के लिए बहुत ही अच्छा है.