ETV Bharat / state

एक्यूरेसी कप 2024: भारत के अक्षय और तरन्नुम ठाकुर रही विजेता, टीम इवेंट में भी इंडिया आगे

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 में भारत के अक्षय और तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया.

Dhauladhar Paragliding Accuracy Cup India-2024
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के विजेता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 60 minutes ago

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में धर्मशाला के पास पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में बुधवार को 5 दिवसीय धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का समापन हो गया है. पांच दिवसीय एक्यूरेसी कप के पुरुष वर्ग में भारत के अक्षय और महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं, टीम कैटेगरी में नरवाणा की फ्लाई इन स्काई टीम ने पहला स्थान हासिल किया. समापन समारोह में विधायक सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को सम्मानित किया.

एक्यूरेसी कप के विजेता

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के विजेता

  • पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के चंबा के अक्षय कुमार ने पहला स्थान झटका. जबकि स्पेन के डेविड दूसरे और नेपाल के अमन थापा तीसरे स्थान पर रहे.
  • महिला वर्ग में तरन्नुम ठाकुर विजेता रही. जबकि भारत की अलीशा कटोच दूसरे और यूएएस की जीन तीसरे स्थान पर रही.
  • टीम इवेंट में फ्लाइंग इन स्काई नरवाणा भारत पहले स्थान पर रहा. जबकि टीम कजाकिस्तान दूसरे और तीसरे स्थान पर भारत की टीम रही.
धर्मशाला में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 (ETV Bharat)

विजेताओं को सम्मानित करने के बाद विधायक सुधीर शर्मा ने कहा, "धर्मशाला के नरवाणा में अब आगामी समय में वर्ल्ड कप का आयोजन करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. धर्मशाला को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से कुछ कार्यों में देरी की जा रही है."

एक्यूरेसी कप में किस-किस ने लिया भाग

पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया गया. इस एक्यूरेसी कप में भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल और यूएसए के पायलट्स ने भाग लिया.

2017 से फ्लाइंग कर रहे अक्षय

वहीं, पुरुष वर्ग के विजेता अक्षय ने बताया कि वो साल 2017 से फ्लाइंग कर रहे हैं. धर्मशाला में वो दूसरी बार फ्लाइंग करने पहुंचे. इससे पहले अक्षय लद्दाख और शिमला में भी फ्लाइंग कर चुके हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि एडवेंचर गेम्स में प्रतिभागी बने रहे युवाओं को सपोर्ट किया जाए.

महिला वर्ग की विजेता तरन्नुम ठाकुर का कहना है, "एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहद अच्छी है. युवाओं को इस तरह के कम्पीटीशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. युवाओं को कमर्शियल फ्लाइंग को कम करके इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपना लेवल बनाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: 121 साल से वर्ल्ड हैरिटेज ट्रैक पर सुनाई दे रही छुक-छुक की आवाज, पढ़िए इसके निर्माण से लेकर अब तक की कहानी

ये भी पढ़ें: लवी मेले में 'सोने के भाव' बिक रहा है ये लाल चावल, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में धर्मशाला के पास पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में बुधवार को 5 दिवसीय धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का समापन हो गया है. पांच दिवसीय एक्यूरेसी कप के पुरुष वर्ग में भारत के अक्षय और महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं, टीम कैटेगरी में नरवाणा की फ्लाई इन स्काई टीम ने पहला स्थान हासिल किया. समापन समारोह में विधायक सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेताओं को सम्मानित किया.

एक्यूरेसी कप के विजेता

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 के विजेता

  • पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश के चंबा के अक्षय कुमार ने पहला स्थान झटका. जबकि स्पेन के डेविड दूसरे और नेपाल के अमन थापा तीसरे स्थान पर रहे.
  • महिला वर्ग में तरन्नुम ठाकुर विजेता रही. जबकि भारत की अलीशा कटोच दूसरे और यूएएस की जीन तीसरे स्थान पर रही.
  • टीम इवेंट में फ्लाइंग इन स्काई नरवाणा भारत पहले स्थान पर रहा. जबकि टीम कजाकिस्तान दूसरे और तीसरे स्थान पर भारत की टीम रही.
धर्मशाला में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 (ETV Bharat)

विजेताओं को सम्मानित करने के बाद विधायक सुधीर शर्मा ने कहा, "धर्मशाला के नरवाणा में अब आगामी समय में वर्ल्ड कप का आयोजन करवाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. धर्मशाला को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से कुछ कार्यों में देरी की जा रही है."

एक्यूरेसी कप में किस-किस ने लिया भाग

पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) द्वारा करवाया गया. इस एक्यूरेसी कप में भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल और यूएसए के पायलट्स ने भाग लिया.

2017 से फ्लाइंग कर रहे अक्षय

वहीं, पुरुष वर्ग के विजेता अक्षय ने बताया कि वो साल 2017 से फ्लाइंग कर रहे हैं. धर्मशाला में वो दूसरी बार फ्लाइंग करने पहुंचे. इससे पहले अक्षय लद्दाख और शिमला में भी फ्लाइंग कर चुके हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि एडवेंचर गेम्स में प्रतिभागी बने रहे युवाओं को सपोर्ट किया जाए.

महिला वर्ग की विजेता तरन्नुम ठाकुर का कहना है, "एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहद अच्छी है. युवाओं को इस तरह के कम्पीटीशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. युवाओं को कमर्शियल फ्लाइंग को कम करके इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपना लेवल बनाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: 121 साल से वर्ल्ड हैरिटेज ट्रैक पर सुनाई दे रही छुक-छुक की आवाज, पढ़िए इसके निर्माण से लेकर अब तक की कहानी

ये भी पढ़ें: लवी मेले में 'सोने के भाव' बिक रहा है ये लाल चावल, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Last Updated : 60 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.