ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- संविधान-लोकतंत्र के साथ हमारी जान को भी भाजपा ने खतरे डाल दिया - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसा. इसके साथ ही वैक्सीन और इलेक्ट्रोल बांड पर भाजपा को घेरा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 9:01 PM IST

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अपनी पत्नी और लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में किशनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही जो हवाओं का रुख रहा है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंक दिया है. तीसरे चरण में बरेली से लेकर मैनपुरी भाजपा का सफाया होने जा रहा है. मैनपुरी में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं, वह केवल औपचारिकता कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज ना केवल लोकतंत्र को खतरा है, हमारी आपकी जान को भी खतरा कर दिया है. जब से रिपोर्ट आई है कि लोगों को हार्ट अटैक और उससे संबंधित बीमारी हो सकती है तो सरकार ने जैसे वैक्सीन फ्री कराई थी, इस बार इसीजी भी फ्री करानी चाहिए. हमारी गरीब भोली भाली जनता जानती नहीं थी कि बीमारी कैसे जाएगी. लेकिन बीजेपी के लोगों ने सबको वैक्सीन लगवा दी. 80 पर्सेंट आबादी इस वैक्सीन के लगाने से लगता है कि खतरे की घंटी बज गई है. यह जो गारंटी कि गारंटी देते फिर रहे थे, बताओ हम लोगों को वैक्सीन लगवा कर करके खतरे की घंटी बजवा दी कि नहीं.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का हर वादा झूठा निकला. केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन यह भी जुमला साबित हुआ. किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और महंगाई लगातार बढ़ती चली जा रही है. यह महंगाई को रोकने का काम नहीं कर रहे हैं.किसान की हर जरूरत की चीज महंगी कर दी. कीटनाशक, डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया. लागत बढ़ गई लेकिन जब फसल तैयार हो जाती है तब यह सरकार उसकी कीमत नहीं दे पा रही है.

किसान भाइयों पर कर्ज आ गया है, उनको कोई राहत नहीं दी. लेकिन बीते पिछले 10 सालों में बीजेपी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 हजार करोड़ कर्ज माफ कर दिया है. जब नियम बनाए कानून बनाया तब कहा कि 5 करोड़ से ऊपर जिन पर कर्ज है, उनका कर्ज माफ होगा. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब आप नियम बना रहे थे तो किसानों के लिए नियम क्यों नहीं बनाया.


अखिलेश ने कहा कि नौजवानों के हाथ में कोई रोटी रोजगार नहीं है. मेहनत करके परीक्षा देने भी गए तो पेपर लीक हो गया. 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. लखनऊ से आने वाले और दिल्ली से आने वाले भाजपा के नेता क्या हमारे नौजवानों की भविष्य के बारे में कोई चिंता कर रहे हैं. क्या पेपर लीक और उसके बारे में कोई बात कही. अगर हमारी सरकार बनी तो जो 20 लाख नौकरियां खाली है, उनको भरने का काम करेंगे. आरक्षण के साथ-साथ नौकरियों को भी भरने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी का ही फैसला था कि कोई जवान सीमा पर शहीद होता था तो उसको पूरे सम्मान के साथ उसके घर भेजा जाता था. इसका एक काम हुआ कि सरकार को उसके बजट के साथ-साथ उसका पूरा इंतजाम करना पड़ा. लेकिन नौजवानों ने देखा होगा यह सरकार देश में अग्नि वीर जैसी योजना लेकर आई है. जिसमें ना नौकरी पूरी है और अगर नौकरी पाने के बाद कोई नौजवान शाहिद भी हो गया तो ना उसे कोई सुविधा मिलेगी.

अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पता था कि आधी रात को नोटबंदी हो जाएगी और आपको नोट जमा करने पड़ जाएंगेय क्या आपको पता था कि यह बैंक डुबो दिए जाएंगे. क्या आपको पता था कि हवाई जहाज, रेलवे विभाग भी प्राइवेट हाथों में चला जाएगा. बंदरगाह भी प्राइवेट हाथों में चला जाएगा. टेलीफोन वाला निजी हाथों में चला जाएगा. यह न केवल हमें नौकरी से दूर कर रहे हैं बल्कि की जो संविधान हमें अधिकार देता है, उससे भी दूर कर रहे हैं. हम सभी साथियों से यह भी कहने आए हैं बीजेपी वालों से बहुत ही सावधान रहना. यह कहते कुछ है और करते कुछ है. इलेक्ट्रॉलर बांड जब से आया है, तब से बीजेपी का बैंड बजा हुआ है. इन लोगों ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों से हजार-हजार करोड़ रुपए चंदा के रूप में लिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा भी क्षेत्र देख लेना. यहां तो डिंपल लड़ रही हैं और बगल में हम भी लड़ रहे हैं. यह किशनी विधानसभा ऐसी विधानसभा है जो कन्नौज और मैनपुरी को जोड़ती है. सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि लखनऊ वाले आए थे, उनका योगा वाला शो देखा था. वह अपना रोड शो कर रहे थे. वह कहते हैं कि हम 4 बजे उठ जाते हैं और जब यह योग करने आए और एक टांग पर खड़े हुए तो ऐसे ऐसे डगमगा रहे थे.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में अखिलेश यादव बोले- पहले, दूसरे चरण में ही भाजपा के पैर उखड़ गए हैं, इनकी भाषा भी बदल गई

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अपनी पत्नी और लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में किशनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही जो हवाओं का रुख रहा है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंक दिया है. तीसरे चरण में बरेली से लेकर मैनपुरी भाजपा का सफाया होने जा रहा है. मैनपुरी में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं, वह केवल औपचारिकता कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज ना केवल लोकतंत्र को खतरा है, हमारी आपकी जान को भी खतरा कर दिया है. जब से रिपोर्ट आई है कि लोगों को हार्ट अटैक और उससे संबंधित बीमारी हो सकती है तो सरकार ने जैसे वैक्सीन फ्री कराई थी, इस बार इसीजी भी फ्री करानी चाहिए. हमारी गरीब भोली भाली जनता जानती नहीं थी कि बीमारी कैसे जाएगी. लेकिन बीजेपी के लोगों ने सबको वैक्सीन लगवा दी. 80 पर्सेंट आबादी इस वैक्सीन के लगाने से लगता है कि खतरे की घंटी बज गई है. यह जो गारंटी कि गारंटी देते फिर रहे थे, बताओ हम लोगों को वैक्सीन लगवा कर करके खतरे की घंटी बजवा दी कि नहीं.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का हर वादा झूठा निकला. केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन यह भी जुमला साबित हुआ. किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और महंगाई लगातार बढ़ती चली जा रही है. यह महंगाई को रोकने का काम नहीं कर रहे हैं.किसान की हर जरूरत की चीज महंगी कर दी. कीटनाशक, डीजल पेट्रोल महंगा कर दिया. लागत बढ़ गई लेकिन जब फसल तैयार हो जाती है तब यह सरकार उसकी कीमत नहीं दे पा रही है.

किसान भाइयों पर कर्ज आ गया है, उनको कोई राहत नहीं दी. लेकिन बीते पिछले 10 सालों में बीजेपी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 हजार करोड़ कर्ज माफ कर दिया है. जब नियम बनाए कानून बनाया तब कहा कि 5 करोड़ से ऊपर जिन पर कर्ज है, उनका कर्ज माफ होगा. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब आप नियम बना रहे थे तो किसानों के लिए नियम क्यों नहीं बनाया.


अखिलेश ने कहा कि नौजवानों के हाथ में कोई रोटी रोजगार नहीं है. मेहनत करके परीक्षा देने भी गए तो पेपर लीक हो गया. 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. लखनऊ से आने वाले और दिल्ली से आने वाले भाजपा के नेता क्या हमारे नौजवानों की भविष्य के बारे में कोई चिंता कर रहे हैं. क्या पेपर लीक और उसके बारे में कोई बात कही. अगर हमारी सरकार बनी तो जो 20 लाख नौकरियां खाली है, उनको भरने का काम करेंगे. आरक्षण के साथ-साथ नौकरियों को भी भरने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी का ही फैसला था कि कोई जवान सीमा पर शहीद होता था तो उसको पूरे सम्मान के साथ उसके घर भेजा जाता था. इसका एक काम हुआ कि सरकार को उसके बजट के साथ-साथ उसका पूरा इंतजाम करना पड़ा. लेकिन नौजवानों ने देखा होगा यह सरकार देश में अग्नि वीर जैसी योजना लेकर आई है. जिसमें ना नौकरी पूरी है और अगर नौकरी पाने के बाद कोई नौजवान शाहिद भी हो गया तो ना उसे कोई सुविधा मिलेगी.

अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पता था कि आधी रात को नोटबंदी हो जाएगी और आपको नोट जमा करने पड़ जाएंगेय क्या आपको पता था कि यह बैंक डुबो दिए जाएंगे. क्या आपको पता था कि हवाई जहाज, रेलवे विभाग भी प्राइवेट हाथों में चला जाएगा. बंदरगाह भी प्राइवेट हाथों में चला जाएगा. टेलीफोन वाला निजी हाथों में चला जाएगा. यह न केवल हमें नौकरी से दूर कर रहे हैं बल्कि की जो संविधान हमें अधिकार देता है, उससे भी दूर कर रहे हैं. हम सभी साथियों से यह भी कहने आए हैं बीजेपी वालों से बहुत ही सावधान रहना. यह कहते कुछ है और करते कुछ है. इलेक्ट्रॉलर बांड जब से आया है, तब से बीजेपी का बैंड बजा हुआ है. इन लोगों ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों से हजार-हजार करोड़ रुपए चंदा के रूप में लिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा भी क्षेत्र देख लेना. यहां तो डिंपल लड़ रही हैं और बगल में हम भी लड़ रहे हैं. यह किशनी विधानसभा ऐसी विधानसभा है जो कन्नौज और मैनपुरी को जोड़ती है. सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि लखनऊ वाले आए थे, उनका योगा वाला शो देखा था. वह अपना रोड शो कर रहे थे. वह कहते हैं कि हम 4 बजे उठ जाते हैं और जब यह योग करने आए और एक टांग पर खड़े हुए तो ऐसे ऐसे डगमगा रहे थे.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में अखिलेश यादव बोले- पहले, दूसरे चरण में ही भाजपा के पैर उखड़ गए हैं, इनकी भाषा भी बदल गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.