ETV Bharat / state

'इंडिया' की सरकार बनने पर गायब हो जाएगा डबल इंजन, अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Akhilesh Yadav Sambhal Public Meeting: सरकार ने सभी को वैक्सीन लगवाई थी लेकिन उन्हें पता था, इसलिए उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई. इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश सरकार से 7 साल का तथा केंद्र सरकार से पिछले 10 साल का हिसाब लिया जाएगा.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में जनसभा को संबोधित किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में जनसभा को संबोधित किया. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 5:21 PM IST

संभल में जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Etv Bharat)

संभल: Akhilesh Yadav Sambhal Public Meeting: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर संभल में जमकर हमला बोला. कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो डबल इंजन पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भाजपा सरकार ने जमकर वसूली की. सरकार ने सभी को वैक्सीन लगवाई थी लेकिन उन्हें पता था, इसलिए उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई. इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश सरकार से 7 साल का तथा केंद्र सरकार से पिछले 10 साल का हिसाब लिया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा तथा बदायूं लोकसभा के बबराला में सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि हमने एंबुलेंस बनाई थीं, बीजेपी वालों ने उसे खराब कर दिया. 100 नंबर की व्यवस्था भी इन्होंने खराब कर दी. जब से 100 से 112 नंबर हुआ है पुलिस वालों ने भी अपने रेट बढ़ा लिए. अग्निवीर योजना अभी चार साल की है, बीजेपी वाले दोबारा आ गए तो इसे तीन साल की कर देंगे.

बीजेपी वाले संविधान को खत्म तो करना चाहते हैं. हम लोगों की जान भी लेना चाहते हैं. इन्होंने सभी को वैक्सीन लगवा दी लेकिन हम जानते थे इसलिए हमने वैक्सीन नहीं लगवाई. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर इन्होंने सभी से पैसे वसूल लिए.

बीजेपी वाले विकसित भारत का सपना दिखा रहे हैं लेकिन यह तभी साकार होगा जब हमारे देश का गरीब किसान खुशहाल होगा. इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीब किसानों का कर्जा माफ होगा. बीजेपी वालों ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का संविधान बदलने जा रहे हैं लेकिन, अब जनता उनको बदलने का काम करेगी. इन्होंने बड़े बड़े होर्डिंग पर डबल इंजन के फोटो लगाए हैं, उनमें से एक इंजन गायब है. इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

उसके बाद दूसरा इंजन भी गायब हो जाएगा, तब संविधान बचेगा तो हमें आरक्षण मिलेगा. संविधान बचेगा तो हमारे बहुत सारे अधिकार बचेंगे, वरना ये हमारे एक वोट का भी अधिकार छीन लेंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ योगा करने की बात करते हैं तो कहते हैं कि हम सुबह 4 बजे उठकर योगा करते हैं. कुछ दिन पहले देखा होगा कि वह बड़ा कैमरा लगाकर अपना योगा लाइव कराना चाहते थे.

जब वे एक टांग पर खड़े थे तो कैसे डगमगा रहे थे. बस अब इन बीजेपी वालों से 7 साल का हिसाब लेना है. दिल्ली वालों को भी 10 साल का हिसाब देना है. बीजेपी सरकार में गरीब किसानों पर बिजली के मुकदमे दर्ज कराए गए. किसानों की आय दुगनी नहीं हुई.

हमारी सरकार बनेगी तो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. बीजेपी अग्निवीर योजना लागू कर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. इस सरकार में परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं. पेपर लीक होने से उत्तरप्रदेश के 60 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल दिया.

ये भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार

संभल में जनसभा को संबोधित करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Etv Bharat)

संभल: Akhilesh Yadav Sambhal Public Meeting: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर संभल में जमकर हमला बोला. कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो डबल इंजन पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भाजपा सरकार ने जमकर वसूली की. सरकार ने सभी को वैक्सीन लगवाई थी लेकिन उन्हें पता था, इसलिए उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई. इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश सरकार से 7 साल का तथा केंद्र सरकार से पिछले 10 साल का हिसाब लिया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा तथा बदायूं लोकसभा के बबराला में सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि हमने एंबुलेंस बनाई थीं, बीजेपी वालों ने उसे खराब कर दिया. 100 नंबर की व्यवस्था भी इन्होंने खराब कर दी. जब से 100 से 112 नंबर हुआ है पुलिस वालों ने भी अपने रेट बढ़ा लिए. अग्निवीर योजना अभी चार साल की है, बीजेपी वाले दोबारा आ गए तो इसे तीन साल की कर देंगे.

बीजेपी वाले संविधान को खत्म तो करना चाहते हैं. हम लोगों की जान भी लेना चाहते हैं. इन्होंने सभी को वैक्सीन लगवा दी लेकिन हम जानते थे इसलिए हमने वैक्सीन नहीं लगवाई. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर इन्होंने सभी से पैसे वसूल लिए.

बीजेपी वाले विकसित भारत का सपना दिखा रहे हैं लेकिन यह तभी साकार होगा जब हमारे देश का गरीब किसान खुशहाल होगा. इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीब किसानों का कर्जा माफ होगा. बीजेपी वालों ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का संविधान बदलने जा रहे हैं लेकिन, अब जनता उनको बदलने का काम करेगी. इन्होंने बड़े बड़े होर्डिंग पर डबल इंजन के फोटो लगाए हैं, उनमें से एक इंजन गायब है. इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

उसके बाद दूसरा इंजन भी गायब हो जाएगा, तब संविधान बचेगा तो हमें आरक्षण मिलेगा. संविधान बचेगा तो हमारे बहुत सारे अधिकार बचेंगे, वरना ये हमारे एक वोट का भी अधिकार छीन लेंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ योगा करने की बात करते हैं तो कहते हैं कि हम सुबह 4 बजे उठकर योगा करते हैं. कुछ दिन पहले देखा होगा कि वह बड़ा कैमरा लगाकर अपना योगा लाइव कराना चाहते थे.

जब वे एक टांग पर खड़े थे तो कैसे डगमगा रहे थे. बस अब इन बीजेपी वालों से 7 साल का हिसाब लेना है. दिल्ली वालों को भी 10 साल का हिसाब देना है. बीजेपी सरकार में गरीब किसानों पर बिजली के मुकदमे दर्ज कराए गए. किसानों की आय दुगनी नहीं हुई.

हमारी सरकार बनेगी तो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. बीजेपी अग्निवीर योजना लागू कर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. इस सरकार में परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं. पेपर लीक होने से उत्तरप्रदेश के 60 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में डाल दिया.

ये भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.